Gujarat tour: आज से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे PM Modi, सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
PM Modi: पीएम मोदी एक मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन जामनगर में वंतारा पशु बचाव केंद्र का दौरा करेंगे।
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। जूनागढ़ जिले के राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दरअसल पीएम मोदी का यह दौरा वर्ल्ड वाईल्डलाईफ डे को ध्यान में रखते हुए हो रहा है।
पीएम मोदी जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी जाएंगे। गुजरात के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने बताया कि गिर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यालय सासन में अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमनाथ ट्र्स्ट की बैठक में अध्यक्षता करेंगे।
जंगल सफारी का लेंगे आनंद
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन जामनगर में वंतारा पशु बचाव केंद्र का दौरा करेंगे। वह जामनगर से रवाना होंगे और शाम को सासन पहुंचेंगे। वहीं पीएम मोदी जंगल सफारी का भी दौरा करेंगे। EU प्रमुख से पीएम मोदी की हुई बातचीत, देखें वीडियो…
सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
सासन में पीएम मोदी कुछ महिला वन कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में पीएम गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी सोमनाथ से राजकोट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
PM बनने के बाद सासन और सफारी का होगा पहला दौरा
बता दें कि पीएम बनने के बाद सफारी और सासन का यह नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम होगा। मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों में दिलाई थी।
भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने की शिरकत
भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम मोदी ने कहा अंग्रेज़ों ने 150 साल पहले एक कानून बनाया था – ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट। ये कानून आज़ादी के 75 साल बाद तक लागू था। इसका मतलब है कि अगर शादी में 10 से ज़्यादा लोग नाच रहे हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ-साथ उन्हें भी गिरफ़्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया।
#WATCH | Delhi | "…Earlier, people used to be jailed for cutting bamboo because we had this law in our country that used to consider bamboo as a tree, and our earlier governments failed to understand that bamboo is not a tree… It's our govt that changed the law." says PM… pic.twitter.com/AUcVaF1ge5
पीएम मोदी ने कहा मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ कहना नहीं है, लेकिन मुझे ज्यादा तो ये लुटियन जमात पर आश्चर्य हो रहा है, ये खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे? ये हमारी सरकार है जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया।