कांग्रेस ने मांगी कर्ज लेने वालों की सूची
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से बैंकों से कर्ज लेने वाले लोगों की सूची देने की मांग की है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बुनियादी बात यह है कि जब से आईबीसी कानून लागू हुआ है, 2016 से 2019 के बीच बैंकों से लोगों ने बड़े-बड़े कर्ज लिए हैं और ये लोग कौड़ियों के दाम पर छूट गए।
बैंकों को हुआ नुकसान- कांग्रेस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि पिछले 9-10 साल में कितने लोगों ने बैंकों से कर्ज लिया और बाद में महज 4-5 प्रतिशत राशि चुकाकर बच निकले। इससे बैंकों को काफी नुकसान हुआ है।
‘NPA बहुत बकाया है’
वहीं इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि एनपीए बहुत बकाया है। इस कारण छोटे लोग बहुत परेशान हैं। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि एनपीए कांग्रेस सरकार में 10 प्रतिशत होता था। क्योंकि कांग्रेस के राजनीतिक दखल के कारण कई ऐसे लोगों को कर्ज दिया जाता था, जो कर्ज वापस नहीं कर सकते थे। इस कारण बैंकों को वित्तीय घाटा भुगतना पड़ता था।
3 प्रतिशत से कम हुई NPA दर
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि केंद्र सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण और अनुचित दबाव से मुक्त होने के कारण कुछ समय से बैंकों ने पात्र लोगों को लोन दिया है। इससे पहले 9 प्रतिशत से अधिक वाली एनपीए दर अब 3 प्रतिशत से कम है। यह सरकार की बैंकिंग क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।