प्रशांत किशोर और एसडीएम की तीखी बहस
काफिला रोके जाने के बाद प्रशांत किशोर और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीके कह रहे है, आप हमको रोक दिया है। गांव में आने के लिए क्या परमिशन लेना होगा। आप (एसडीएम) लॉ एंड ऑर्डर के पुरोधा बन रहे हैं। आपने दूसरे गांव में क्यों नहीं रोका। मुख्यमंत्री के जिला में एसडीएम बन गए हैं तो राजनेता मत बनिए।
ये ब्रिटिश राज चल रहा है क्या?
जनसुराज पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रशांत किशोर और एसडीएम काजले वैभव नितिन के बीच की जोरदार बहस हो रही है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, तुम SDM हो तो ये ब्रिटिश राज चल रहा है कि गांव में आने से पहले तुम्हारी परमिशन लेनी पड़ेगी।
नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उनकी पार्टी के एक्स से पोस्ट शेयर की गई है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि नीतीश कुमार कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं? एसडीएम ने ड्राइवर को जड़ दिया थप्पड़
एक ऐसी अन्य घटना सामने आई है। एसडीएम साहब ने एक ड्राइवर के साथ मारपीट की है। बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि ड्राइवर ने कहा उसके पास सारे कागज हैं, बस ड्राइवर की आवाज SDM राकेश कुमार साहब को चुभ गई और जड़ दिए थप्पड़! क्या लोकतंत्र में गरीबों की इज़्ज़त इतनी सस्ती हो गई है। वीडियो बिहार के बक्सर का बताया जा रहा है।