scriptतुम SDM हो…गांव में आने से पहले परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? प्रशांत किशोर और अधिकारियों की जोरदार बहस का वीडियो वायरल | Prashant Kishor and SDM had a heated argument, video went viral on social media | Patrika News
राष्ट्रीय

तुम SDM हो…गांव में आने से पहले परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? प्रशांत किशोर और अधिकारियों की जोरदार बहस का वीडियो वायरल

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अन्य घटना में एसटीएम ने एक ड्राइवर को थप्पड़ मारा है।

पटनाMay 20, 2025 / 12:08 pm

Shaitan Prajapat

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (Photo IANS)

Bihar Elections: इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले है। राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और जन सुराज पार्टी सहित सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने और अंजाम देने की तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार बदलाव हस्ताक्षार अभियान के तहत नालंदा पहुंचे थे। इस दौरान उनका काफिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाने के लिए जाने लगा तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद पीके और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई।

प्रशांत किशोर और एसडीएम की तीखी बहस

काफिला रोके जाने के बाद प्रशांत किशोर और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीके कह रहे है, आप हमको रोक दिया है। गांव में आने के लिए क्या परमिशन लेना होगा। आप (एसडीएम) लॉ एंड ऑर्डर के पुरोधा बन रहे हैं। आपने दूसरे गांव में क्यों नहीं रोका। मुख्यमंत्री के जिला में एसडीएम बन गए हैं तो राजनेता मत बनिए।

ये ब्रिटिश राज चल रहा है क्या?

जनसुराज पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया ​गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रशांत किशोर और एसडीएम काजले वैभव नितिन के बीच की जोरदार बहस हो रही है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, तुम SDM हो तो ये ब्रिटिश राज चल रहा है कि गांव में आने से पहले तुम्हारी परमिशन लेनी पड़ेगी।

नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उनकी पार्टी के एक्स से पोस्ट शेयर की गई है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि नीतीश कुमार कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं?
यह भी पढ़ें

बैंक से स्कूल तक हर सेवा पर टैक्स, बढ़ रहे लगातार खर्च के चलते आम आदमी की टूट रही है कमर


एसडीएम ने ड्राइवर को जड़ दिया थप्पड़

एक ऐसी अन्य घटना सामने आई है। एसडीएम साहब ने एक ड्राइवर के साथ मारपीट की है। बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि ड्राइवर ने कहा उसके पास सारे कागज हैं, बस ड्राइवर की आवाज SDM राकेश कुमार साहब को चुभ गई और जड़ दिए थप्पड़! क्या लोकतंत्र में गरीबों की इज़्ज़त इतनी सस्ती हो गई है। वीडियो बिहार के बक्सर का बताया जा रहा है।

Hindi News / National News / तुम SDM हो…गांव में आने से पहले परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? प्रशांत किशोर और अधिकारियों की जोरदार बहस का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो