स्मारक सिक्का भी जारी किया
प्रधानमंत्री मोदी ने मौसम संबंधी अनुकूलता और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए आईएमडी विजन 2047 दस्तावेज भी जारी किया। इसमें मौसम पूर्वानुमान, वेदर मैनेजमेंट और जलवायु परिवर्तन से निपटने की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने आईएमडी के स्थापना दिवस पर स्मारक सिक्का भी जारी किया।
भूकंप के लिए वार्निंग सिस्टम विकसित करने की जरूरत
पीएम ने कहा कि मौसम विज्ञान में हुई प्रगति ने प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले नुकसान को कम करने में मदद की है। हमें इन आपदाओं के असर को कम करने के लिए अधिकतम दक्षता हासिल करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों से भूकंप के चेतावनी प्रणाली विकसित करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। क्या है ‘मिशन मौसम’
मिशन मौसम आइएमडी की भविष्यवाणी, मॉडलिंग और सूचना प्रसार की क्षमताओं को एडवांस बनाने के लिए शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। मिशन के पहले दो वर्षों के लिए दो हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसमें वेदर मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिसमें नेक्स्ट जनरेशन रडार, सैटेलाइट और हाई-पर्फाॅर्मिंग सुपर कंप्यूटर शामिल हैं। इससे देश में क्लाइमेट चेंज के प्रभावों को कम करने और प्राकृतिक आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी।