क्या बोलो कुलदीप सिंह
कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मेरे लिए पंजाब पहले है, पद और विभाग मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। मुझे बताया गया कि किसी और को मौका दिया जाएगा और मैंने इसे सहर्ष स्वीकार किया।” धालीवाल ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें साढ़े तीन साल तक कैबिनेट में सेवा करने का मौका दिया।
‘पंजाब को पीठ नहीं दिखाऊंगा’
AAP नेता कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि वह कभी पंजाब को पीठ नहीं दिखाएगा। मैं अमेरिका की नागरिकता छोड़कर पंजाब आया हूं, मेरे बच्चे वहीं रहते है। मेरे लिए मंत्री पद इतनी अहमियत नहीं रखता जितनी पंजाब रखता है। उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल पार्टी में काम किया है, एक भी छुट्टी नहीं ली और दिल से काम करता हूं, अब भी करता रहूंगा।
फेरबदल की प्रक्रिया हुई शुरू
बता दें कि कुलदीप सिंह धालीवाल के इस्तीफे के साथ ही पंजाब सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। धालीवाल के स्थान पर लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्हें उद्योग और एनआरआई मामलों का विभाग सौंप दिया। अरविंद केजरीवाल ने किया था वादा
बता दें कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से वादा किया था। उन्होंने कहा था कि आप संजीव अरोड़ा को जीताकर विधानसभा भेजों उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दरअसल, यह बदलाव अरविंद केजरीवाल के इसी वादे के अनुरूप है।