Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) ने जांच एजेंसियों के सामने कई राज खोले है। एक्ट्रेस ने अधिकारियों के बताया कि दुबई से सोने की तस्करी करने की एक योजना बनाई थी और यूट्यूब से अपने कपड़ों में इसे छिपाने का तरीका सीखा था। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह पहली बार था जब उसने दुबई से सोने की तस्करी की थी।
एक्ट्रेस रान्या राव ने डीआरआई द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि उसे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल- 3 के गेट- ए से सोना लेने के लिए कॉल आया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी यात्रा से दो सप्ताह पहले से ही विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे।
एयरपोर्ट पर खरीदी थी कैंची
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि उसने हवाई अड्डे पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि शौचालय में जाकर उसने सोने की छड़ें अपने शरीर पर चिपका ली थीं। सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया। यह सब उसने यूट्यूब वीडियो से सीखा।
DRI तस्करी गिरोह को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी
वहीं डीआरआई एक्ट्रेस रान्या राव के फोन और लैपटॉप से डेटा के आधार पर तस्करी गिरोह को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि एक्ट्रेस ने अनजान नंबर से फोन करने वाले गिरोह को पहचानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि मुझे किसने कॉल किया।
अफ्रीकी-अमेरिकन लैंग्वेज में करता था बात
एक्ट्रेस ने बताया वह आदमी करीब 6 फीट लंबा और गोरा था और सोना सौंपने के बाद वह तुरंत चला गया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति अफ्रीकी-अमेरिकन लैंग्वेज में बात करता था।
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस के कब्जे से 14.8 किलो सोना जब्त किया था। जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके बाद अधिकारियों ने उनके आवास की तलाशी ली और वहां से 2.06 करोड़ के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किए। बता दें कि रान्या राव ने पिछले छह महीनों में दुबई की 27 यात्राएं कीं और उनमें से चार यात्राएं केवल 15 दिनों के भीतर की थीं।
Hindi News / National News / Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में रान्या राव ने खोले कई राज, बताया कैसे छिपाया था गोल्ड