scriptPujari Granthi Scheme: पुजारी ग्रंथि योजना का आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, हनुमान मंदिर से होगी शुरुआत | Registration for Pujari Granthi Scheme starts from today, will start in Hanuman temple | Patrika News
राष्ट्रीय

Pujari Granthi Scheme: पुजारी ग्रंथि योजना का आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, हनुमान मंदिर से होगी शुरुआत

Pujari Granthi Scheme: दिल्ली में अलग-अलग योजनाओं का दौर जारी है। वहीं, अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 01:51 pm

Devika Chatraj

Delhi Election

Delhi Election

Pujari Granthi Scheme: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना (Pujari Granthi Scheme) का ऐलान किया। यह योजना दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है। इसके तहत पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत आज यानी मंगलवार को करेंगे।

ऑफिशियल तौर पर दी गई जानकारी

केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में इस योजना का औपचारिक करने की जानकारी दी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहेंगी, जो करोल बाग स्थित एक गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।

क्या है ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान’ योजना?

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया, जिसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए देने का वादा किया गया है। खास बात ये है कि इसके लिए 31 दिसंबर यानी आज ही से आवेदन शुरू किया जाएगा।

कब से होंगे रजिस्ट्रेशन?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत पुजारी और ग्रंथी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर रजिस्ट्रेशन का कार्य करेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद असली और नकली का सत्यापन किया जाएगा। चुनाव के बाद दिल्ली सरकार इस योजना के लिए नीति बनाएगी, तभी लाभार्थियों को पैसे मिलेंगे।

पुजारी और ग्रंथी से मिलने पहुंचे केजरीवाल

योजना की घोषणा के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया की वह पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फ़ोन और मेसेज आ रहे हैं। सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया।

BJP पर बोले केजरीवाल?

योजना के ऐलान के बाद से विपक्ष में हलचल मच गई। इसके जवाब में केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया?

केजरीवाल के वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस साल 10 दिसंबर को उन्होंने ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा, सालाना 5000 वर्दी भत्ता, बेटी की शादी में 1 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। इसके बाद 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की, जिसमें हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया। 18 दिसंबर को बुजुर्ग के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया। इसमें 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया। 21 दिसंबर को दलित छात्रों के विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप का वादा किया। वहीं, 30 दिसंबर को पुजारी-ग्रंथी योजना की घोषणा की, जिसमें हर महीने 18 हजार रुपए देने का वादा किया।

Hindi News / National News / Pujari Granthi Scheme: पुजारी ग्रंथि योजना का आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, हनुमान मंदिर से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो