scriptइफ्तार पार्टी में शामिल हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार, पाकिस्तान को लेकर कहा ये | Patrika News
राष्ट्रीय

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार, पाकिस्तान को लेकर कहा ये

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ रोजा खुलवाया।

भारतMar 17, 2025 / 08:25 am

Anish Shekhar

दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने आयोजित किया। आरएसएस नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इंद्रेश कुमार ने इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ रोजा खुलवाया।
इंद्रेश कुमार ने कहा, “पाकिस्तान ने भारत के प्रति विरोध और शत्रुता को अपनी नीति का हिस्सा बनाया है, जिसके परिणाम हाल की घटनाओं में दिखते हैं। अपनी क्रूरता और आंतरिक अस्थिरता के कारण पाकिस्तान की पहचान की राजनीति भी खतरे में है।” उन्होंने आगे कहा, “हर जन्म लेने वाली चीज का अंत होता है, पाकिस्तान के साथ भी यही होगा। लेकिन भारत अनादि, अविनाशी और अमर है।” उन्होंने बताया कि भारत ने शांति और विकास का रास्ता चुना, जिससे यह वैश्विक शक्ति बना, जबकि पाकिस्तान ने विभाजन और आतंकवाद को अपनाया, जिसके कारण वह अलगाववाद और आंतरिक विद्रोह से जूझ रहा है।

‘पाकिस्तान में मुस्लिम भी नहीं करते सुरक्षित महसूस’

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं महसूस करते, जिस देश को उनकी पहचान के नाम पर बनाया गया था। आम पाकिस्तानी डरते हैं कि चीन उनकी जमीन पर कब्जा कर लेगा।” इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा, “भारत में सभी धर्म और समुदाय भाईचारा और शांति को बढ़ावा देते हैं, वहीं पाकिस्तान अपने स्वाभाविक अंत के करीब है और चार हिस्सों में टूटने की कगार पर है।”
यह भी पढ़ें

संघ को समझना आसान नहीं…’, फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में PM Modi ने RSS को लेकर ऐसा क्यों कहा

बीजेपी के ये नेता भी हुए शामिल

इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद, उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद, अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी नसरीन शेख, दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज और हर्षवर्धन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद, और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी कारी मोहम्मद हारून मौजूद थे। ये सभी रोजेदारों के साथ इफ्तार में शामिल हुए और रमजान की शुभकामनाएं दीं।
दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कई पदाधिकारी, जैसे इरफान सलमानी, नासिर रजा, इम्तियाज अहमद, जुल्फिकार, अस मोहम्मद मलिक, इकरार कुरैशी, और मुस्तफा सिद्दीकी, साथ ही कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। अनीश अब्बासी ने कहा कि रमजान भक्ति का पवित्र महीना है, जिसमें मुस्लिम उपवास रखते हैं और सांप्रदायिक सौहार्द व देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। यह इफ्तार कार्यक्रम इसी भावना के साथ आयोजित किया गया, ताकि एक “विकसित” दिल्ली के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाए और प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान दिया जाए।

Hindi News / National News / इफ्तार पार्टी में शामिल हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार, पाकिस्तान को लेकर कहा ये

ट्रेंडिंग वीडियो