scriptSawan 2025: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में गूंजे ‘बम‑बम भोले’ के नारे | Sawan 2025: Today is first Monday of Sawan, slogans of Bam Bam Bhole resonated in Shiva temples | Patrika News
राष्ट्रीय

Sawan 2025: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में गूंजे ‘बम‑बम भोले’ के नारे

Sawan Somwar 2025: आज सावन माह का पहला सोमवार है। देशभर के शिव मंदिरों में बम बम भोले के नारे गूंजे रहे है। सावन का पावन और पवित्र महीना भोलेनाथ को समर्पित है।

भारतJul 14, 2025 / 08:10 am

Shaitan Prajapat

सावन का पहला सोमवार आज (Photo – Patrika)

Sawan 2025: आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे देशभर में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पूरे भारत में हर शिवालय विशेष पारंपरिक सजावट, धूप-दीप और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, जहां हर कोई “बम‑बम भोले” के स्वर में ऊर्जा भर रहा है।

विधि-विधान व आशीर्वाद

भक्त नियमित रूप से रुद्राभिषेक, बेलपत्र अर्पण, जल‑गेहूँ व भांग चढ़ाते हुए शिवपूजा कर रहे हैं। खासकर उज्जैनी, हरिद्वार, काशी, सोमनाथ और पंजाब-महाराष्ट्र के शिव मंदिरों में भजन-कीर्तन ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना रही है। पौराणिक विश्वास के अनुसार सावन के सोमवार पर किया गया श्राद्ध और शिवपूजा विशेष पुण्य फलदाई मानी जाती है।

भक्तों के लिए खास इंतजाम, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ

सावन माह के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा। सावन के चारों सोमवार और पूर्णिमा पर विशेष श्रृंगार होगा। बाबा हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालु श्री महादेव के दरबार तक सरलता और सुगमता से पहुंच कर जलाभिषेक कर रहे है, इसके लिए योगी सरकार निरंतर व्यवस्था में सुधार कर रही है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
हरिद्वार, उत्तराखंड | सावन माह के पहले सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
नोएडा, उत्तर प्रदेश | सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए सनातन धर्म मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश | सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए झारखंडी महादेव शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
मुंबई, महाराष्ट्र | सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बाबुलनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
गुवाहाटी, असम | सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए सुकरेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
देवघर, झारखंड | सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
‘सावन’ के पहले सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश | सावन माह के पहले सोमवार को क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करते हुए।
सावन के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई।

Hindi News / National News / Sawan 2025: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में गूंजे ‘बम‑बम भोले’ के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो