कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सोमवार को अपलोड किए गए एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 और 24 मार्च को हुई अपनी बैठकों में दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में वापस भेजने की सिफारिश की है। कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने नकदी मिलने पर प्रतिकूल रिपोर्ट और एक वीडियो के बाद 20 मार्च को कॉलेजियम की बैठक बुलाई थी, जिसमें कथित तौर पर अग्निशमन कर्मियों को घर से जुड़े एक स्टोर रूम में आग बुझाते समय नोटों की गड्डियों पर ठोकर खाते हुए दिखाया गया था। कॉलेजियम ने वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद सर्वसम्मति से उनके स्थानांतरण की अनुशंसा करने का निर्णय लिया, लेकिन इसका समाधान तुरंत अपलोड नहीं किया गया।