scriptTalaq: दिल्ली, बंगाल में नहीं इस राज्य में सबसे ज्यादा तलाक के मामले, क्यों टूट रहे पति-पत्नी के रिश्ते, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा | Talaq: This state has the highest number of divorce cases, not Delhi or Bengal. Why are husband-wife relationships breaking? New report reveals | Patrika News
राष्ट्रीय

Talaq: दिल्ली, बंगाल में नहीं इस राज्य में सबसे ज्यादा तलाक के मामले, क्यों टूट रहे पति-पत्नी के रिश्ते, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Divorce cases: यूके में एक अध्ययन में पाया गया कि तलाक लेने वाले 3 में से 1 जोड़े ने स्वीकार किया कि वो फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नेपचैट को अपने पति या पत्नी से ज्यादा समय देता है।

भारतMar 17, 2025 / 08:09 am

Ashib Khan

Talaq: सोशल मीडिया ने मिलने-जुलने, सोचने-समझने और एक-दूसरे से बातचीत के तरीके ही बदल दिए हैं। इससे रोमांटिक और वैवाहिक रिश्तों में खटास के अलावा तमाम परिवार भी टूट रहे हैं। बीते तीन साल में सोशल मीडिया के प्रभाव से वैवाहिक समस्याएं, बेवफाई, संघर्ष, ईर्ष्या, तनाव और तलाक जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। एडजुआ लीगल्स गूगल एनॉलिटिक 2025 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में हाल के वर्षों में तलाक के आवेदनों में तीन गुना वृद्धि देखी गई है। 

सोशल मीडिया बना वजह

कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में भी राज्य-दर-राज्य तलाक दरों की तुलना प्रति व्यक्ति फेसबुक खातों से की गई। अध्ययन में सोशल मीडिया के उपयोग को विवाह की गुणवत्ता में कमी का बड़ा कारण माना गया है। फेसबुक पर 20 फीसदी लोग बढ़े तो महानगरों में तलाक दर 2.18 से 4.32 व्यक्ति बढ़ गई है। अध्ययन में यह भी पाया गया है कि सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करने वाले हर दिन सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों की तुलना में अपने वैवाहिक जीवन में 11 फीसदी अधिक खुश हैं।

दुनिया में तलाक और कारण 

यूके में एक अध्ययन में पाया गया कि तलाक लेने वाले 3 में से 1 जोड़े ने स्वीकार किया कि वो फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नेपचैट को अपने पति या पत्नी से ज्यादा समय देता है। मिसौरी विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में फेसबुक से शुरू हुए संघर्ष को बेवफाई, ब्रेकअप और तलाक का कारण माना गया। दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक दर मालदीव में 5.52 प्रति हजार जबकि सबसे कम श्रीलंका में 0.15 प्रति हजार है। भारत में यह प्रति हजार एक व्यक्ति से भी कम है।

उम्र के हिसाब से तलाक के मामले

आयुतलाक (फीसदी)
18-2427.6
25-3435.1
35-4416.2
45-5410.0
55-6407.0
55-6407.0
65 से अधिक05.0
स्रोत : एडजुआ लीगल्स गूगल एनॉलिटिक 2025

देश में सर्वाधिक तलाक दर वाले राज्य

राज्यतलाक दर (प्रति हजार)
महाराष्ट्र18.7
कर्नाटक11.7
पश्चिम बंगाल8.2
दिल्ली7.7
तमिलनाडु7.1
तेलंगाना6.7
केरल6.3
राजस्थान2.5
(आंकड़े सितंबर 2024 तक)
देश में तलाक के संभावित कारणफीसदी
कमिटमेंट में कमी75.0
बेवफाई59.6
संघर्ष और बहस57.7
कम उम्र में शादी45.1
वित्तीय समस्याएं36.7
मादक द्रव्यों का सेवन34.6
घरेलू हिंसा23.5
स्रोत : एडजुआ लीगल्स गूगल एनॉलिटिक 2025

सर्वाधिक तलाक वाले देश

देशतलाक
मालदीव5.52
कजाकिस्तान4.6
रूस3.9
बेल्जियम3.7
बेलारूस3.7
मोल्दोवा3.3
चीन3.2
क्यूबा2.9
यूक्रेन2.88
यूएसए2.7
भारत0.9
(आंकड़े व्यक्ति प्रति हजार)

बेवफाई और ऑनलाइन संबंध

अध्ययन में कहा गया है कि रोमांटिक साथी के सोशल मीडिया इंटरैक्शन के बारे में संदेह अक्सर सही होता है। दस में से एक वयस्क अपने पार्टनर से दूसरे के मैसेज और पोस्ट छिपाने की बात स्वीकार की है। लिवइन में रहने वाले आठ प्रतिशत वयस्क एक या अधिक गुप्त सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट रखने की बात स्वीकार करते हैं। वहीं, तीन में से एक तलाक अब ऑनलाइन संबंधों के कारण हो रहा है।

संदेह, जासूसी और ईर्ष्या में वृद्धि

लोग अक्सर अपने साथी के फेसबुक अकाउंट पर कुछ खोजने के बाद अपने रिश्ते को लेकर असहज महसूस करते हैं। इससे अक्सर रिश्ते में निगरानी, ईर्ष्या और संघर्ष बढ़ जाता है। शोध मे पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने जितना ही अपने साथी की फेसबुक गतिविधि की जांच करता है, वह उतना ही ईर्ष्या और अविश्वास से भरता जाता है।
यह भी पढ़ें

PM Modi Lex Fridman Podcast: ‘संघ को समझना आसान नहीं…’, फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में PM Modi ने RSS को लेकर ऐसा क्यों कहा

शहरीकरण का बढ़ता तनाव

व्यस्त जीवनशैली तनाव पैदा करती है क्योंकि यहां रिश्तों के लिए बहुत कम समय बचता है। लंबे समय तक काम करना, नौकरी का दबाव, वित्तीय चुनौतियां और पारिवारिक जिम्मेदारियों में कमी अक्सर अलगाव का कारण बनती हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलूरु जैसे मेट्रो शहरों में तलाक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाते हैं जो वैवाहिक जीवन पर हावी शहरीकरण को उजागर करते हैं।

Hindi News / National News / Talaq: दिल्ली, बंगाल में नहीं इस राज्य में सबसे ज्यादा तलाक के मामले, क्यों टूट रहे पति-पत्नी के रिश्ते, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो