प्रदूषण के स्तर में हुई कमी
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। AQI.in के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सुबह सात बजे एक्यूआई 346 दर्ज किया गया था। रविवार को भी औसत एक्यूआई 304 दर्ज किया गया। दरअसल 400 से कम एक्यूआई को बेहद खराब कैटेगरी में माना जाता है। दो दिन पहले तक दिल्ली में हवा गंभीर श्रेणी में यानी 400 पार रिकॉर्ड की गई थी। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण में लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी काम कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना चल रही गाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है।
27 नवंबर सुबह 11 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। हालांकि हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि इससे पहले सोमवार 11 बजे शीतकालीन सत्र के शुभारंभ किया गया। सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन लोकसभा में मणिपुर समेत दूसरे मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को शांत करने और कार्यवाही को सुगम तरीके से चलने देने में सहयोग की अपील की। बाद में हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर 11 बजे तक स्थगित कर दी।