script‘हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़ेदान में…’, तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार में इसे नहीं होने देंगे लागू | Tejashwi Yadav said- will not allow the Waqf Amendment Bill to be implemented in Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

‘हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़ेदान में…’, तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार में इसे नहीं होने देंगे लागू

Waqf Bill: तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रही है और देश के लोगों को बांटना चाहती है।

पटनाApr 05, 2025 / 09:29 pm

Ashib Khan

राजद नेता तेजस्वी यादव

Waqf Amendment Bill: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होने है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर राजनीति तेज हो गई है। संसद में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। इससे पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज हो गए और जदयू से इस्तीफा भी दे दिया। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में वक्फ संशोधन विधेयक लागू नहीं होगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

संसद में RJD ने मजबूती से रखी बातें

राजद नेता ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में उनकी पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में अपनी बातें मजबूती के साथ रखी। राजद ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसके खिलाफ वोट किया। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं उनकी पोल खुल चुकी है। 

‘BJP-RSS  संविधान विरोधी कर रही कार्य’

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रही है और देश के लोगों को बांटना चाहती है। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद कोर्ट में गया है। इस बिल के खिलाफ सदन से लेकर सड़क और कोर्ट तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। राजद नेता ने वक्फ बिल को संविधान के आर्टिकल-26 का उल्लंघन बताया। 

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पर सीएम ने एक भी शब्द नहीं कहा है और चुप्पी साध लिए हैं। मुख्यमंत्री का एक भी शब्द नहीं बोलना और महत्वपूर्ण विषयों पर चुप्पी से समझा जा सकता है कि सरकार कैसे चल रही है।
यह भी पढ़ें

‘ये पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है, Waqf Bill का विरोध करने वाले देशद्रोही’, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी चेतावनी

JDU के मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करना सीएम नीतीश कुमार को भारी पड़ गया है। इससे पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हो गए और कई मुस्लिम नेताओं ने एक के बाद एक इस्तीफा दिया। उन्होंने नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम नेताओं की नाराजगी और इस्तीफे से जेडीयू परेशानी में है, क्योंकि इससे पहले मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का भी बायकॉट किया था।

Hindi News / National News / ‘हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़ेदान में…’, तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार में इसे नहीं होने देंगे लागू

ट्रेंडिंग वीडियो