scriptSaif Ali Khan Attack: रात 2 बजे सैफ अली खान की बिल्डिंग में क्या हुआ, मेड ने बताई पूरी कहानी | The attacker was moving towards Jeh at 2 o'clock in the night, was demanding Rs 1 crore, then...., the maid told the whole story | Patrika News
राष्ट्रीय

Saif Ali Khan Attack: रात 2 बजे सैफ अली खान की बिल्डिंग में क्या हुआ, मेड ने बताई पूरी कहानी

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली केयरटेकर ने अपने बयान में गुरुवार तड़के हुए हमले की पूरी कहानी बयां की है।

मुंबईJan 16, 2025 / 09:45 pm

Ashib Khan

Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: मुंबई में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर रात 2 बजे एक हमलावर ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर अभिनेता सैफ अली खान की सफल सर्जरी हो गई है। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल सैफ अली की हालत स्थिर है। वहीं मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। इस मामले में सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली केयरटेकर ने अपने बयान में गुरुवार तड़के हुए हमले की पूरी कहानी बयां की है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की देखभाल करती हूं। 

केयरटेकर ने बयां की पूरी कहानी

सैफ के छोटे बेटे जेह की देखभाल करने वाली केयरटेकर ने बताया कि सैफ अली खान, करीना कपूर खान और उनके बेटे बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। हर मंजिल पर 3 कमरे है। बुधवार की रात को करीब 11 बजे जेह को खाना खिलाकर सुला दिया, जिसके बाद वो सोने के लिए चले गए। बाद में रात को करीब 2 बजे कुछ आवाज आई और वह जग गई। उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और लाइट जल रही थी। मुझे लगा कि करीना अपने बच्चे से मिलने आई होंगी और मैं सो गई। लेकिन बाद में मुझे गड़बड़ होने का एहसास हुआ तो मैंने देखा कि बाथरूम से एक व्यक्ति बाहर आया और उनके छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा। यह देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चे के पास गई तो उसने हिंदी में कहा कोई आवाज नहीं, उस समय कुछ लोग जाग भी गए। 

हमलावर ने केयरटेकर पर किया हमला

केयरटेकर ने पुलिस को बताया कि हमलावर और उसके बीच हाथापाई भी हुई। इसी दौरान हमलावर ने उस पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश भी की। तब मैंने उससे पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए? इस पर उसने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है। इस पर मैंने पूछा तो उसने कहा एक करोड़। इसके बाद मैं चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग आईं। बाद में सैफ अली और करीना आवाज सुनकर एक साथ दौड़ते हुए पास आए। इसके बाद सैफ अली ने पूछा वह कौन है और क्या चाहता है? बाद में व्यक्ति ने लकड़ी की वस्तु और एक ब्लेड से अभिनेता सैफ अली खान पर हमला कर दिया। उसी समय मैं अंदर आई तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। 

हमलावर की फोटो आई सामने

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी सामने आई है। सीसीटीवी में हमलावर सीढ़ियों से भागते हुए नजर आ रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला! विपक्ष ने फडणवीस को घेरा, कहा- ये शर्म की बात है…

सैफ की हालत स्थिर

अभिनेता सैफ अली खान की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली को सैफ अली खान को रात करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू लगने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई। चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान और सारा अली खान का देखें वीडियो…

Hindi News / National News / Saif Ali Khan Attack: रात 2 बजे सैफ अली खान की बिल्डिंग में क्या हुआ, मेड ने बताई पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो