scriptराष्ट्रभक्ति के रंगों की रोशनी से जगमगा उठे देश के ये रेलवे स्टेशन, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखिए खूबसूरत तस्वीरें | These railway stations of the country lit up with the colors of patriotism, paid tribute to the martyrs of Operation Sindoor, see beautiful pictures | Patrika News
राष्ट्रीय

राष्ट्रभक्ति के रंगों की रोशनी से जगमगा उठे देश के ये रेलवे स्टेशन, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Sealdah Railway Station: सियालदह रेलवे स्टेशन पर तिरंगे के रंगों वाली लाइट्स से सजावट की गई। यह ऑपरेशन सिंदूर के प्रति श्रद्धांजलि है।

भारतMay 14, 2025 / 05:47 pm

Devika Chatraj

पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार समेत देश के कई हिस्सों से कई रेलवे स्टेशन देश के तिरंगे के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से जगमगा उठे। कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन (Sealdah Railway Station) की सामने आई। बीते मंगलवार, 13 मई 2025 को सियालदह स्टेश तिरंगे की झिलमिलाती रोशनी से सजाया गया। उसके बाद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बिहार के कई रेलवे स्टेशनों की तस्वीर रेल मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई। मुंबई स्थित रेलवे की हेरिटेज बिल्डिंग और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का डीआरएम कार्यालय को भी सजाया गया।

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के स्टेशन देशभक्ति के रंगों से जगमगा उठे

तेलंगाना के करीमनगर, वारंगल और रामगुंडम रेलवे स्टेशनों के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्टेशन पर तिरंगे के रंगों की रोशनी से जगमगा उठा। यह खूबसूरत नजारा भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और साहस को सम्मान देने के लिए था, जिन्होंने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ (Operation Sindoor) के तहत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की। इस मौके पर स्टेशन को तिरंगे के रंगों में सजाकर ऑपरेशन सिंदूर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसने देशवासियों के दिलों में गर्व और सम्मान का भाव जगा दिया।

तिरंगे की रोशनी में नहाया सियालदह स्टेशन

सियालदह रेलवे स्टेशन पर तिरंगे के रंगों वाली लाइट्स से सजावट की गई, जो रात के समय और भी मनमोहक लग रही थी। स्टेशन की यह सजावट न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव थी, बल्कि भारतीय सेना और वायुसेना के पराक्रम को सलाम करने का एक प्रतीकात्मक तरीका भी था। सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत नजारे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग इसे ‘राष्ट्रप्रेम’ और ‘सेना के प्रति सम्मान’ का प्रतीक बता रहे हैं।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया एक सैन्य अभियान था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में मिसाइलों और ड्रोन्स की मदद से आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस अभियान की कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के हाथों में थी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘न्याय का प्रतीक’ करार दिया।

सियालदह की सजावट पर लोगों की प्रतिक्रिया

सियालदह स्टेशन की तिरंगे से सजी तस्वीरों को देखकर लोग भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ‘गर्व का पल’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “सियालदह स्टेशन का यह नजारा हर भारतीय के दिल को छू रहा है। हमारी सेना को सलाम!” वहीं, रेल मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने अपने आधिकारिक हैंडल से इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह सजावट #OperationSindoor और हमारी सेना के शौर्य को समर्पित है।”

राष्ट्रप्रेम का संदेश

सियालदह स्टेशन की यह पहल न केवल एक सजावटी प्रयास है, बल्कि यह देशवासियों को एकजुटता और राष्ट्रप्रेम का संदेश भी दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर ने जहां आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दुनिया के सामने रखा, वहीं सियालदह स्टेशन की तिरंगे की रोशनी ने उस गर्व को हर भारतीय तक पहुंचाया। यह नजारा हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपने देश और उसकी सेना पर गर्व करता है।

तस्वीरों में सियालदह की खूबसूरती

सियालदह स्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तिरंगे की रोशनी में नहाया स्टेशन रात के समय किसी उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा है। ये तस्वीरें न केवल स्टेशन की खूबसूरती को दर्शा रही हैं, बल्कि भारतीय सेना के साहस और बलिदान की कहानी भी बयां कर रही हैं।

आतंक नहीं सहेगा भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए संघर्ष विराम पर सहमति बनी है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। इस बीच, सियालदह स्टेशन की यह सजावट देशवासियों को याद दिलाती है कि हमारी सेना हर चुनौती के लिए तैयार है और हमारा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है। सियालदह स्टेशन का यह तिरंगा नजारा हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। आप भी इस खूबसूरत पल को साझा करें और अपनी सेना को सलाम करें।

Hindi News / National News / राष्ट्रभक्ति के रंगों की रोशनी से जगमगा उठे देश के ये रेलवे स्टेशन, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो