script16 साल की मासूम पर 3 मनचलों ने छिड़का पेट्रोल, बीच सड़क पर जिंदा जलाया | Three miscreants threw petrol on a 16 year old innocent and burnt her alive in middle of road Ladki ko Jinda Jalaya | Patrika News
राष्ट्रीय

16 साल की मासूम पर 3 मनचलों ने छिड़का पेट्रोल, बीच सड़क पर जिंदा जलाया

ओडिशा के पुरी जिले में एक 16 वर्षीय लड़की को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी लड़की को इलाज के लिए भुवनेश्वर के एम्स भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं

भुवनेश्वरJul 19, 2025 / 02:33 pm

Mukul Kumar

16 साल की मासूम पर 3 मनचलों ने छिड़का पेट्रोल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पुरी जिले में बदमाशों ने बीच सड़क पर एक 16 साल की मासूम को जिंदा जला दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले किया।
अब गंभीर रूप से झुलसी नाबालिग लड़की को इलाज के लिए भुवनेश्वर के एम्स भेजा गया है। पुरी की जिला मजिस्ट्रेट चंचल राणा ने बताया कि हमें बलंदा पुलिस स्टेशन इलाके से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है, जहां एक 16 साल की लड़की को जिंदा जलाया गया है। वह बुरी तरह जल गई है। हमने एम्स में संपर्क किया है। उसके उचित देखभाल की व्यवस्था कर दी गई है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

चंचल राणा ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।

चंचल राणा ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से सभी प्रकार की सहायता की जाएगी। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए।

डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

उधर, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी इस दुर्दांत घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं कि कुछ बदमाशों ने बलंगा इलाके में एक लड़की को सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। उसे तुरंत भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज के सभी खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस प्रशासन को अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीजद ने काटा बवाल

इस बीच, बीजद महिला विंग ने राज्य महिला आयुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर महिला आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेडी नेता इप्सिता साहू ने कहा कि आज भी उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा के निर्वाचन क्षेत्र में एक लड़की को आग के हवाले कर दिया गया।
तीन लोगों ने दिनदहाड़े उसे आग के हवाले कर दिया। कल्पना कीजिए आज ओडिशा की क्या हालत है।।। ओडिशा में कानून-व्यवस्था महिलाओं के लिए वाकई बहुत खराब है। हम आज महिला आयोग के कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं क्योंकि एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन आयोग के आयुक्त का पद खाली पड़ा है।

Hindi News / National News / 16 साल की मासूम पर 3 मनचलों ने छिड़का पेट्रोल, बीच सड़क पर जिंदा जलाया

ट्रेंडिंग वीडियो