Delhi NCR Weather: आंधी-बारिश के कहर से 10 की मौत, 80 की रफ्तार से हवाएं, रेड अलर्ट जारी
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश और बिजली-पेड़ गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली, यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों ने जान गंवाई है।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। सुबह से ही तेज हवाओं और बिजली की गरज के बीच बारिश ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश और बिजली-पेड़ गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली, यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों ने जान गंवाई है। इस दौरान कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है और अगले कुछ घंटों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ कमरे पर जा गिरा। खेत पर बना यह कमरा ढह गया। इस हादसे में 26 वर्षीय ज्योति और उनके 3 बच्चों की दबकर मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह 5.26 पर पीसीआर कॉल पर कमरे की छत ढहने से लोग अंदर फंसे होने की जानकारी मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और लोगों को मलबे से निकाल कर आरटीआर अस्पताल जाफरपुर कलां ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
Delhi Minister Parvesh Verma tweets, " Today, due to unseasonal record rainfall, water stagnated in some quantity at many places in Delhi. From 5:30 am onwards, I went to many places and took stock of the situation. On going to Minto Bridge, I saw that all four pumps were working… pic.twitter.com/uymxWyAocN
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने राजधानी में कई जगह जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था। एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए कहा गया है।
100 फ्लाइट्स लेट
तेज हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) पर एक धातु का ढांचा ढह गया। इसके अलावा, खराब मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे खुले स्थानों में लोगों और मवेशियों को चोट पहुंचने का खतरा बढ़ गया है।
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi as heavy rain lashes the national capital
दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। यमुनानगर, करनाल, पानीपत, मथुरा, आगरा, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में 40 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by thunderstorm lashes national capital, bringing respite from heat.
बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आए हैं। पेड़ों की टहनियों के टूटने और बिजली व संचार लाइनों को क्षति पहुंचने की आशंका है। कमजोर ढांचों और झोपड़ियों को भी नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को घर के अंदर रहने, खिड़की-दरवाजे बंद रखने और यात्रा टालने की सलाह दी है।
#WATCH | Haryana: Heavy rainfall in Jhajjar earlier today causes massive waterlogging in parts of the city. Visuals from Bhagat Singh Chowk. pic.twitter.com/aq1neZiMMI
इन राज्यों में आंधी-तूफान, बिजली और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Hindi News / National News / Delhi NCR Weather: आंधी-बारिश के कहर से 10 की मौत, 80 की रफ्तार से हवाएं, रेड अलर्ट जारी