क्या है मामला?
यह अमला पंजाब मेल ट्रेन का है जब आईआईटी दिल्ली की छात्रा ट्रेन से सफर कर रही थी। आपको बता दें की छात्रा के पास एसी थर्ड क्लास की टिकट थी और सीट कंफर्म थी। इसके बावजूद रात डेढ़ बजे सो रही छात्रा का कंबल और चादर खींच लिया गया। उसे अकेली देख आरोपी ने उसके साथ बहसबाजी शुरू की।
अपशब्द का किया इस्तेमाल
छात्रा ने बताया की लगभग रात डेढ़ बजे टिकट निरीक्षक कोच में आया और कंबल व चादर खींचनें लगा। सके बाद उससे बहसबाजी करने लगा और उसे उसकी सीट से उठाने लगा। जब लड़की ने कहा कि उसका टिकट कंफर्म है तो आरोपी गुस्से में उसे भला बुरा बोलने लगा।
पिता ने रेलमंत्री से लगाई गुहार
पीड़ित के पिता ने बताया की रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की थी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसकी रेलमंत्री से मांग है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस तरह कोई बेटी अकेली ट्रेन में सफर नहीं कर सकती है।
IIT दिल्ली की स्टूडेंट
19 वर्षीय छात्रा आईआईटी दिल्ली में पढ़ती है। पांच फरवरी को उसकी बेटी ने फरीदकोट से पंजाब मेल ट्रेन दिल्ली के लिए पकड़ी थी। बेटी का कोच नंबर बी-वन, थर्ड एसी और सीट नंबर-27 थी। जो कंफर्म टिकट थी। पीएनआर नंबर-2329499027 था।