भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान
देश के कई हिस्सों में अभी सर्दी और बढऩे के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में 27 दिसंबर को तथा पश्चिम मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर 28 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
एक से तीन डिग्री गिरा तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्व और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, सर्दी बढ़ी
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इससे ठंड इजाफा हो गया है। कई इलाकों में तेज तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। रातभर से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है। आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों के लिए बारिश और कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है।