scriptWeather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि, हाड़ कंपाएगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट | Weather Alert: Due to new western disturbance, many states may receive rain and hailstorm, IMD issues alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि, हाड़ कंपाएगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। इसी बीच नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 10:52 am

Shaitan Prajapat

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। इसी बीच नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली, राजस्थान, मख्य प्रदेश, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। बारिश और बर्फबारी से सर्दी और तेज होने वाली है। अगले तीन दिनों के लिए सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस दौरान राज्य की कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना जताई जा रही है।

भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान

देश के कई हिस्सों में अभी सर्दी और बढऩे के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में 27 दिसंबर को तथा पश्चिम मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर 28 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

एक से तीन डिग्री गिरा तापमान

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्व और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के वो 5 बड़े फैसले, जिनसे बदली भारत की अर्थव्यवस्था और तकदीर


दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, सर्दी बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इससे ठंड इजाफा हो गया है। कई इलाकों में तेज तो वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। रातभर से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है। आईएमडी ने अगले दो से तीन दिनों के लिए बारिश और कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / National News / Weather Alert: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि, हाड़ कंपाएगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो