scriptअप्रैल से जून तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी: डबल हीट वेव से हालत हो जाएगी खराब, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी | WEATHER ALERT: There will be intense heat from April to June, IMD has issued warning for these states | Patrika News
राष्ट्रीय

अप्रैल से जून तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी: डबल हीट वेव से हालत हो जाएगी खराब, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

WEATHER ALERT: भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अप्रैल से जून के बीच भारत में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी और मध्य भारत में इस बार सामान्य से 2 से 4 दिन ज्यादा लू चल सकती है।

भारतMar 31, 2025 / 09:37 pm

Shaitan Prajapat

WEATHER ALERT: उत्तर भारत सहित देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार गुजरात सहित कई राज्यों में 34 से 38 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देश में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। आईएमडी के मुताबिक, अप्रैल से जून तक खूब गर्मी पड़ेगी। इसके साथ ही लू का कहर भी देखने को मिलेगा। इन तीन महीनो के दौरान तापमान सामान्य से ज्याद रहने वाला है। मध्य व पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतर दिन लू चलेगी। इन तीन महीनो के दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाला है। मध्य व पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतर दिन लू चल सकती है।

अप्रैल और जून में पड़ेगी भीषण गर्मी

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। इन दोनों क्षेत्रों में ज्यादा गर्मी पड़ेगी। महापात्रा ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू चलेगी।

इन राज्यों को झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मियों के दौरान लू के दिनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। इस क्षेत्र में गर्मियों के मौसम के दौरान आमतौर पर 5 से 6 दिन लू चलती है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Heatwave Alert: देशवासियों पर पड़ने वाली है दोहरी मार, बढ़ेगी बिजली की खपत, उधर गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा

IMD चीफ महापात्रा ने बताया कि इस बार गर्मी में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। हालांकि उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर के कुछ स्थानों के जहां तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम रहने की संभावना है। सुदूर दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रह सकता है।

गर्मी में बिजली मांग में होगी 10 फीसदी की बढ़ोतरी

विशेषज्ञों ने कहा कि देश को इस साल गर्मियों के मौसम में बिजली की मांग में 9 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने संभावना है। पिछले साल, देशभर में बिजली की अधिकतम मांग 30 मई को 250 गीगावाट को पार कर गई थी, जो पूर्व में किए गए अनुमानों से 6.3 प्रतिशत अधिक थी।

Hindi News / National News / अप्रैल से जून तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी: डबल हीट वेव से हालत हो जाएगी खराब, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो