अप्रैल और जून में पड़ेगी भीषण गर्मी
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। इन दोनों क्षेत्रों में ज्यादा गर्मी पड़ेगी। महापात्रा ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू चलेगी।
इन राज्यों को झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े
आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मियों के दौरान लू के दिनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। इस क्षेत्र में गर्मियों के मौसम के दौरान आमतौर पर 5 से 6 दिन लू चलती है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा
IMD चीफ महापात्रा ने बताया कि इस बार गर्मी में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। हालांकि उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर के कुछ स्थानों के जहां तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम रहने की संभावना है। सुदूर दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रह सकता है।
गर्मी में बिजली मांग में होगी 10 फीसदी की बढ़ोतरी
विशेषज्ञों ने कहा कि देश को इस साल गर्मियों के मौसम में बिजली की मांग में 9 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने संभावना है। पिछले साल, देशभर में बिजली की अधिकतम मांग 30 मई को 250 गीगावाट को पार कर गई थी, जो पूर्व में किए गए अनुमानों से 6.3 प्रतिशत अधिक थी।