scriptदेशभर में मौसम का बदला मिजाज: 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, MP-राजस्थान में लू का कहर | Weather changes across the country: Storm and rain alert in 16 states | Patrika News
राष्ट्रीय

देशभर में मौसम का बदला मिजाज: 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, MP-राजस्थान में लू का कहर

Weather Update: देश के कई राज्यों में अचानक मौसम बदल गया है। आईएमउी ने 16 राज्यों में आंधी, बारिश और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है।

भारतMay 18, 2025 / 10:31 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को देश के 16 राज्यों में आंधी, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लू यानी हीटवेव की चेतावनी दी गई है। इस बदलाव से जनजीवन पर असर पड़ रहा है और कई जगहों पर नुकसान की खबरें भी आई हैं।

राजस्थान में गर्मी और बारिश दोनों का असर

राजस्थान में शनिवार को श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर में आंधी के साथ बारिश हुई। चूरू समेत कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज राज्य के 5 जिलों में हीटवेव और 14 जिलों में आंधी-बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। गर्म हवाओं के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा गया, जबकि कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से कुछ राहत भी मिली।

मध्य प्रदेश में बदला मौसम, यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में शनिवार की शाम मौसम ने अचानक रुख बदला। राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि इंदौर में तेज बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर में तेज आंधी चली, जिससे पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं हुईं। मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

बिहार में 38 जिलों में बारिश और वज्रपात का खतरा

बिहार में भी मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी दी है। राज्य के सभी 38 जिलों में आज आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से 26 जिलों को ऑरेंज और 12 को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है। शनिवार को गया जिले में आंधी और बारिश के कारण दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! ओडिशा में 10 लोगों की मौत


दिल्ली-NCR में तेज आंधी और नुकसान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-NCR में शनिवार की शाम तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। तेज हवाओं के कारण अशोक नगर रैपिड मेट्रो स्टेशन का टीन शेड उड़कर सड़क पर गिर गया। इसके अलावा कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और यातायात प्रभावित हुआ।

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, राजनांदगांव और दुर्ग जैसे जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को इन इलाकों में भी तेज बारिश और आंधी का दौर जारी रहा।

Hindi News / National News / देशभर में मौसम का बदला मिजाज: 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, MP-राजस्थान में लू का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो