scriptजब कोलकाता की सड़क पर भिड़ गए तृणमूल के मंत्री और बीजेपी के सांसद, गाली तक पहुंच गई बात | When Trinamool minister and BJP MP clashed on the streets of Kolkata, things escalated to abuse | Patrika News
राष्ट्रीय

जब कोलकाता की सड़क पर भिड़ गए तृणमूल के मंत्री और बीजेपी के सांसद, गाली तक पहुंच गई बात

Kolkata: पश्चिम बंगाल में टीएमसी मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली के बीच सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों के बीच करीब 15-20 मिनट तक काफी नोकझोंक हुई।

कोलकाताJan 05, 2025 / 12:10 pm

Ashib Khan

Abhijit Gangopadhyay Babul Supriyo

Abhijit Gangopadhyay Babul Supriyo

Kolkata: पश्चिम बंगाल में टीएमसी मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली के बीच सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों के बीच करीब 15-20 मिनट तक काफी नोकझोंक हुई। दोनों नेताओं के बीच विद्यासागर सेतु पर बहस हुई, जिसके कारण यातायात भी बाधित हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। बाद में पुलिस ने दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद को शांत कराया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक होती दिखाई दे रही है।

हॉर्न बजाने को लेकर हुई नोकझोंक

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच हॉर्न बजाने को लेकर नोकझोंक हुई थी। दरअसल, टीएमसी मंत्री बाबुल सुप्रियो कार से अपने घर हावड़ा जा रहे थे। वहीं बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली भी कार से कोलकाता से हावड़ा जा रही थी। उसी समय हॉर्न बजाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई। टीएमसी नेता ने दावा कि वह खुद गाड़ी चालकर लौट रहे थे। तभी एक कार पीछे से हॉर्न बजाती हुई तेज रफ्तार से आ रही थी। यह कार टीएमसी नेता की कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। उस समय बाबुल सुप्रियो ने दूसरी कार के ड्राइवर को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। टीएमसी नेता ने दावा किया कि उन्होंने कार के चालक को कहा कि तुम ऐसे कार क्यों चला रहे हो? तुम लोगों को मार डालोगे। अगर यह मेरी कार से टकराएगा तो हादसा हो जाएगा। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उसी समय दूसरी कार के पीछे से किसी ने चिल्लाकर कहा चला दे चला दे। 

कार पर लिखा था ‘MP तमलुक’

टीएमसी मंत्री ने इसके बाद दूसरी कार को आगे बढ़ने पर रोक लिया। उन्होंने दावा किया कि उस समय बीजेपी सांसद कार की पिछली सीट पर बैठे थे और कार पर एमपी तमलुक भी लिखा हुआ था। सुप्रियो ने कहा कि जब उन्होंने बीजेपी सांसद को देखा तो उनसे बात करने की कोशिश की। और कहा चालक को ठीक से गाड़ी चलाने को कहे। टीएमसी नेता ने दावा किया कि उस समय बीजेपी सांसद ने कहा था कि उन्होंने जो किया सही किया। साथ ही बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी सांसद पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।

गाड़ियों की लगी कतार

विद्यासागर सेतु पर दोनों नेताओं की बहस के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई और मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों के अनुसार बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली से माफी मांगने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि माफी मांगे बिना वह सांसद की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देंगे। 

Hindi News / National News / जब कोलकाता की सड़क पर भिड़ गए तृणमूल के मंत्री और बीजेपी के सांसद, गाली तक पहुंच गई बात

ट्रेंडिंग वीडियो