पंजाब में करवाए आतंकी हमले
बता दें कि हरप्रीत सिंह ने पंजाब में 16 से ज्यादा आतंकी हमले करवाए है। इसके अलावा हैप्पी पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अलावा भारत विरोधी बब्बर खालसा इंटरनैशनल से भी जुड़ा है। वह पहले जर्मनी में था इसके बाद वह अमेरिका पहुंच गया।
17 अप्रेल को किया था गिरफ्तार
अमेरिका में हैप्पी पासिया 17 अप्रेल को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने गिरफ्तार किया था। उस पर पाकिस्तान की आईएसआई के साथ सहयोग करने का आरोप है।
NIA ने किया वांछित अपराधी घोषित
बता दें कि हैप्पी पासिया मूल रूप से अमृतसर जिले के पासिया गांव का रहने वाला है। पंजाब में पुलिस स्टेशनों और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे सबसे वांछित अपराधी घोषित किया। साथ ही 5 लाख का भी ईनाम भी घोषित किया गया है। वह कई मामलों में आरोपी है।
10वीं तक पढ़ा है हैप्पी
हरप्रीत सिंह सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां व बहन जेल में हैं। एक बार हैप्पी के घर पंजाब पुलिस का एक कर्मी गया था, तब हैप्पी ने पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड से हमला करवा दिया था। गांव में हैप्पी को लेकर दहशत है कोई भी उसके खिलाफ नहीं बोलता है।
शुरुआत में करता था छोटे-मोटे अपराध
शुरुआत में वह छोटे-मोटे अपराधों जैसे चोरी, मारपीट और फिरौती में शामिल था। स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने शराब और ड्रग्स की तस्करी जैसे धंधों में कदम रखा। बाद में उसकी मुलाकात पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से हुई, जिसके बाद उसका अपराधी जीवन एक नया मोड़ ले गया। जग्गू के गैंग में शामिल होने के बाद उसने कई संगठित अपराधों को अंजाम दिया।
स्टूडेंट वीजा से गया यूके
वह 2018 में दुबई चला गया और बाद में स्टूडेंट वीजा पर यूके पहुंचा। वहां उसका संपर्क खालिस्तानी कट्टरपंथियों से हुआ, जो उसे आतंकवाद की दुनिया में ले गए। 2021 में वह अवैध रूप से ‘डंकी रूट’ के जरिए मैक्सिको सीमा पार कर अमेरिका पहुंचा। अमेरिका में वह जग्गू भगवानपुरिया के सहयोगियों धर्मन कालू और अमृतलाल के साथ रहने लगा। इस दौरान उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलकर काम शुरू किया। वह ISI के टॉप अधिकारियों के संपर्क में था और उसे हथियारों और फंडिंग की सप्लाई मिल रही थी।
पंजाब में किए ग्रेनेड हमले
एनआईए ने 2024 के चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के सिलसिले में उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। पंजाब में कुल 16 ग्रेनेड हमले हुए हैं जो उससे जुड़े हैं। ये धमाके पुलिस चौकियों, धार्मिक स्थलों और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया सहित सार्वजनिक हस्तियों के आवासों पर हुए थे।