घायल मिथिलेश को ले गए अस्पताल
हमले के बाद मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। गांव वालों ने उसे फौरन लालगंज के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका को हिरासत में ले लिया। मिथिलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए वैशाली सदर अस्पताल भेजा गया। पति-पत्नी के बीच प्रेमी को लेकर हुआ विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि होली के दिन पति-पत्नी के बीच फोन पर बातचीत को लेकर विवाद हुआ था। एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि प्रियंका ने मिथिलेश के सिर पर ईंट से हमला किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रियंका ने चाकू से उसके गुप्तांग पर भी वार किया था। पुलिस इस विरोधाभास की जांच कर रही है और प्रियंका से पूछताछ जारी है।
इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। मिथिलेश के परिवार में मातम छा गया और आसपास के लोग इस क्रूरता से हैरान हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि इस हत्या में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल था या नहीं। प्रियंका को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश तेज कर दी गई है।