scriptएमपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता राजस्थान में गिरफ्तार, युवक की हत्या का लगा आरोप | Neemuch Bhadwamata BJYM Mandal President arrested in rajasthan for killing youth in a land dispute | Patrika News
नीमच

एमपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता राजस्थान में गिरफ्तार, युवक की हत्या का लगा आरोप

BJYM Mandal President arrested: राजस्थान के नागदेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पुखराज सिंह ने साथी संग युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।

नीमचMay 19, 2025 / 02:35 pm

Akash Dewani

Neemuch Bhadwamata BJYM Mandal President arrested in rajasthan for killing youth in a land dispute
BJYM Mandal President arrested: नीमच जिले के भादवामाता भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुखराज सिंह को राजस्थान पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर जमीन विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की है। अरनोद थाना प्रभारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि गांव नागदेड़ा में जमीन विवाद के चलते दो आरोपियों ने मिलकर एक युवक की हत्या की है।

साथी के साथ मिलकर युवक को धारदार हथियार से मारा

इस संबंध में पीड़िता अंजना कुंवर पति योगेंद्रसिंह निवासी ग्राम नागदेड़ा पुलिस थाना अरनोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 मई को आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके पति योगेंद्र सिंह को दोपहर घर अकेले आते देख घेरकर धारदार हथियार से समूह बनाकर हमला किया। इससे उसके पति की मौत हो गई। अंजना कुंवर की रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े – बाल-बाल बचे टीआई साहब! 8 लेन एक्सप्रेस-वे में पलटी कार, परिवार अस्पताल में भर्ती

जांच के लिए टीम गठित

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से हत्या में शरीक रहे दोनों आरोपियों पुखराज सिंह उर्फ गुड्डूसिंह पिता रघुवीरसिंह राजपूत 37 साल निवासी जवासा थाना नीमच सीटी तथा संजयसिंह पिता घनश्यामसिंह राजपूत 32 साल निवासी नागदेड़ा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से उनके साथियों एवं घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव तिवारी ने बताया कि पुखराज पिता रघुवीरसिंह राजपूत निवासी जवासा वर्तमान में भाजयुमो भादवामाता मंडल अध्यक्ष है।

Hindi News / Neemuch / एमपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता राजस्थान में गिरफ्तार, युवक की हत्या का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो