कम हुए लेकिन बंद नहीं हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान से हैकर भारत सरकार की वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक के मुताबिक यह हमले कम हुए हैं लेकिन पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। हालांकि उन्होंने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से डाटा चोरी होने, विमानन और नगर निगम प्रणालियों को हैक करने और चुनाव आयोग की वेबसाइट को निशाना बनाने के दावों को खारिज कर दिया।