अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए। दिल्ली दिलवालों की है। हम दिल्ली में उनका स्वागत करते हैं। कल योगीजी ने एक बहुत अच्छी बात कही। जिसका पूरे दिल्ली के लोग समर्थन करते हैं। उन्होंने मुद्दा उठाया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मैं उनकी बात से 100 प्रतिशत सहमत हूं। पूरी दिल्ली सीएम योगी की बात से 100 प्रतिशत सहमत है। दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर घूम रहे हैं। बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के 11 के ग्रुप हैं। जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांटा है। व्यापारियों से खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है। दिल्ली में रोजाना 10 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण हो रहा है। इसके अलावा चाकूबाजी, चेन स्नेचिंग, डकैतियां हो रही हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “कल योगी जी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है। योगी जी ने कहा कि यूपी में हमने कानून व्यवस्था ठीक कर दी है। अगर योगी जी सही कह रहे हैं तो मैं योगी जी से निवेदन करना चाहता हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अमित शाह जी को समझाइये। उन्हें बताइये कि दिल्ली की कानून व्यवस्था में क्या करने की जरूरत है। जिससे गैंगस्टर्स का राज खत्म किया जा सके और दिल्ली के लोगों को सुकून मिल सके।” वहीं सुरक्षा हटाने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा “ये पूरी तरह राजनीतिक है। मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा को राजनीति के हवाले नहीं करना चाहिए।”
सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर चलाए थे सियासी तीर
इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में किराड़ी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर में रैली और जनसभा में अरविंद केजरीवाल पर जमकर सियासी तीर चलाए थे। इस दौरान सीएम योगी ने दिल्ली में सड़क, पानी से लेकर यमुना नदी की सफाई तक का मुद्दा उठाया था। साथ ही अरविंद केजरीवाल को यमुना जी में स्नान करने की चुनौती भी दी थी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी के कानून व्यवस्था वाले बयान का समर्थन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कटघरे में खड़ा कर दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। इसके साथ ही आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।