scriptDelhi Rain: फिर बेहाल करेगी बारिश, यहां गिरेंगे ओले, आ गया नया पश्चिमी विक्षोभ | Delhi NCR weather Forecast today New Western Disturbance wreak havoc IMD issued latest Rain Thunderstorm hailstorm update 16, 17, 18 January | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Rain: फिर बेहाल करेगी बारिश, यहां गिरेंगे ओले, आ गया नया पश्चिमी विक्षोभ

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे मैदानी क्षेत्र के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 20 जनवरी तक बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी कहर मचाएगी।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 07:38 pm

Vishnu Bajpai

Weather Forecast: आज से फिर बिगड़ेगा मौसम! बेहाल करेगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानें 20 जनवरी तक लेटेस्ट अपडेट
Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे मैदानी क्षेत्र में आज रात से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर धुंध या मध्यम कोहरा कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी ने इसका येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ शहरों में घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान बताया गया है। जबकि गुरुवार की सुबह कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी आसार हैं। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ ठंड से करेगा बेहाल

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है। इसका प्रभाव 16 जनवरी से दिखाई देगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 18 और 19 जनवरी के बीच बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाएं अपने चरम पर रहेंगी। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर के शहरों समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम की यह गतिविधि 20 जनवरी या उससे अगले सप्ताह के मध्य तक भी जारी रह सकती है।

उत्तराखंड समेत इन जगहों पर बर्फबारी से बिगड़ेगा माहौल

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की मानें तो सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, डलहौज़ी, शिमला, मनाली, उत्तरकाशी और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा निचले पहाड़ी क्षेत्रों और तलहटी में कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। जबकि कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें

कुछ देर में यहां शुरू होगी बारिश, ओले गिरने की भी चेतावनी, IMD Latest Prediction

ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक ठंड के हालात और गंभीर हो सकते हैं। इस दौरान दिन के समय भी तापमान में गिरावट आने की संभावना है। लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते कहीं-कहीं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम की इस गतिविधि से झीलों और जलधाराओं जैसे जल स्रोतों के फिर से जम जाने की संभावना है।

17 और 18 जनवरी को ज्यादा बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सुबह मध्यम से घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है। हालांकि कहीं-कहीं मध्यम बारिश का भी अनुमान है। इन दोनों दिनों में तापमान तेजी से लुढ़केगा। मौसम विभाग ने दोनों दिनों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा 19, 20 और 21 जनवरी को भी कमोबेश यही मौसम रहने की संभावना है। इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और 20-21 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली में 18 और 19 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 और 19 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इन दो दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले 17 जनवरी को दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। जबकि 20 और 21 जनवरी को ‌दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 16 से 18 जनवरी के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है।

Hindi News / New Delhi / Delhi Rain: फिर बेहाल करेगी बारिश, यहां गिरेंगे ओले, आ गया नया पश्चिमी विक्षोभ

ट्रेंडिंग वीडियो