मेदांता अस्पताल में 46 साल की एयर होस्टेस के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर मेदांता अस्पताल ने अपने बयान में कहा गया है “हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर पर अभी तक किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। आगे भी पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।”
एयरलाइंस की ट्रेनिंग के लिए आई थी गुरुग्राम
एक निजी एयरलाइंस में साल 2003 से कार्यरत एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि वह एयरलाइंस की एक माह की ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई थीं। एयरलाइंस की ओर से ट्रेनिंग के दौरान उनके रहने की व्यवस्था भी गुरुग्राम में की गई थी। यह ट्रेनिंग 30 अप्रैल तक चलने वाली है। ट्रेनिंग के दौरान सेक्टर-35 स्थित एयर होस्टेस अकादमी में 5 अप्रैल को तैराकी का अभ्यास करते समय वह पानी में डूबने लगी थीं। इस हादसे के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें मेदांता अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ICU में भर्ती किया गया। जहां 6 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। ICU में दो महिला कर्मचारी उनकी देखरेख में थीं। पीड़िता का कहना है कि वह उस समय बेहोशी की हालत में थी।इसी दौरान अस्पताल के एक कर्मी ने हैंड बैंड का साइज लेने के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया।
नर्सों को रिपोर्ट लेने बाहर भेजकर की गंदी हरकत
एयरहोस्टेस ने पुलिस को बताया कि मेदांता अस्पताल के ICU में वह अर्धबेहोशी की अवस्था में थीं और मुंह में पाइप लगी होने के कारण बोल नहीं पा रही थीं, लेकिन बातचीत को सुनने की स्थिति में थीं। इसी दौरान एक युवक ICU में आया और वहां मौजूद दो महिला नर्सों से इलाज की जानकारी लेने लगा। जब नर्सें रिपोर्ट लेने के लिए बाहर गईं, तब युवक पास आया और हाथ के बैंड की साइज लेने के बहाने से नजदीक आकर गंदी हरकत की। पीड़िता ने विरोध में सिर हिलाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी की पहचान के लिए पुलिस को हर संभव सहयोग देने की बात कही है। सोमवार देर रात मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार दोपहर अस्पताल पहुंचकर ICU और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होते ही उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले के दो निजी अस्पतालों में ICU और वार्ड में भर्ती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं।
आठ दिन तक चुप रहीं पीड़िता, पति की मदद से जुटाई हिम्मत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तबीयत में थोड़ा सुधार आने पर 8 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट कर दिया गया था। घटना से वह बेहद डर गई थीं और मानसिक तनाव में थीं। इस कारण उन्होंने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया। 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल में रुकीं। जहां उन्होंने अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद पति के कहने पर ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का निर्णय लिया। इसके बाद 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम में कॉल कर घटना की जानकारी दी और मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।