आम आदमी पार्टी पर कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10-15 वर्षों में वोट बैंक की राजनीति के कारण भ्रष्टाचार की व्यापक समस्या उत्पन्न हुई है। भारी भ्रष्टाचार के चलते अवैध बहुमंजिला इमारतें खड़ी हो गई हैं। बिना सुरक्षा मानकों के छह मंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं।’’ कपिल मिश्रा ने चेतावनी दी कि सीलमपुर में ढही इमारत के पास की इमारतें भी खतरे में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मलबा हटाएंगे, तो ये इमारतें भी गिर सकती हैं।’’ मिश्रा ने पूर्ववर्ती सरकारों को अवैध निर्माणों की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘‘इन मौतों के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने ऐसी इमारतों को बनने दिया और अब दिल्ली छोड़कर भाग गए हैं।’’ सीलमपुर में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से एक साल के बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए, जबकि कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। इस हादसे में इमारत के मालिक और उनकी पत्नी भी मारे गए। मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घटना की गहरी जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल राय पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ‘‘क्या गोपाल राय इस हत्या की जिम्मेदारी लेंगे? गोपाल राय और अरविंद केजरीवाल कहां हैं? वो कहां छुपे हैं? उनकी देखरेख में इस तरह के अवैध निर्माण होते रहे, क्या वो बताएंगे कि गरीब लोग कैसे मरे?’’
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का दिलाया भरोसा
उन्होंने लिखा, ‘‘इन मुद्दों पर कभी न कभी किसी को सख्त आवाज उठानी ही होगी…। इस प्रकार का तुष्टिकरण कि लोहे की पटरियों पर 5-5 मंजिल के मकान अवैध रूप से बने हैं..। ये पैसे खाकर किसके इशारे पर हुआ? इन मुद्दों पर गहरी और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’’ यह हादसा दिल्ली के घनी आबादी वाले वेलकम इलाके में हुआ, जो जेजे क्लस्टर के एक संकीर्ण गली में स्थित है। दिल्ली अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बचाव अभियान जारी है।
संकरी गली होने के चलते राहत कार्य में रुकावट
अधिकारियों के मुताबिक, भीड़-भाड़ वाला इलाका और संकरी गली बचाव कार्य में रुकावट पैदा कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और घटना पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। BJP लोकसभा सदस्य और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेता मनोज तिवारी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘चूंकि स्थान बहुत संकरा है, इसलिए लोगों को बचाव कार्य पूरा होने तक गली में प्रवेश करने से बचना चाहिए।’’
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से इमारत गिरने की त्रासदी में प्रशासन की मदद करने का आह्वान किया है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा “उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में आज सुबह चार मंज़िला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। चूंकि यह इमारत एक बेहद संकरी गली में स्थित थी, इसलिए राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही है।पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे प्रशासन को हर संभव मदद दें और राहत कार्य में सहयोग करें।”