scriptराधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़, व्हाट्सएप चैट में पाबंदियों का जिक्र और आजादी का प्लान | Tennis Player Murder Case Radhika Yadav WhatsApp chat mentions restrictions and freedom Plan in Gurugram | Patrika News
नई दिल्ली

राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़, व्हाट्सएप चैट में पाबंदियों का जिक्र और आजादी का प्लान

Tennis Player Murder Case: राधिका अक्सर अपने कोच से बातचीत किया करती थीं। उन्हीं चैट्स में उन्होंने संकेत दिए कि वह जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थीं लेकिन उस पर कई तरह की रोक-टोक थी। उसने विदेश जाने की भी इच्छा जताई थी।

नई दिल्लीJul 12, 2025 / 11:20 am

Vishnu Bajpai

Radhika Murder Case

गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में आया नया मोड़।

Tennis Player Murder Case: गुरुग्राम निवासी 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को राधिका की व्हाट्सएप चैट मिली है। जिसमें उसने किसी पाबंदी का जिक्र करते हुए खुलकर जिंदगी जीने की बात कही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर राधिका यादव पर किस बात की पाबंदी थी? राधिका यादव अपने निजी जीवन को लेकर क्या कोई दबाव महसूस कर रही थीं? बहरहाल पुलिस व्हाट्सएप चैट की जांच-पड़ताल और हत्या के आरोपी राधिका के पिता दीपक यादव से गहन पूछताछ में जुटी है।

क्या राधिका यादव किसी दबाव में थीं?

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दुखद मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या उन पर कोई पाबंदी थी? क्या वह किसी मानसिक दबाव में थीं? क्या वे अपनी जिंदगी को खुलकर नहीं जी पा रही थीं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मर्डर से पहले उन्होंने अपने कोच से जो वॉट्सऐप चैट की थी। उसमें उनके मन की बातें सामने आई हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका अक्सर अपने कोच से बातचीत किया करती थीं। उन्हीं चैट्स में उन्होंने संकेत दिए कि वह जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थीं लेकिन उस पर कई तरह की रोक-टोक थी। उसने विदेश जाने की भी इच्छा जताई थी।

वॉट्सएप चैट में क्या कहा था राधिका ने?

रिपोर्ट के अनुसार, राधिका ने चैट में लिखा, “यहां बहुत पाबंदियां हैं, मैं अपनी जिंदगी को एन्जॉय करना चाहती हूं।”
उन्होंने कहा कि वह परिवार से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं ताकि खुलकर सांस ले सकें। उन्होंने विदेश जाने की योजना भी बनाई थी। दुबई और ऑस्ट्रेलिया उनकी पसंद में थे, जबकि चीन को उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वहां खाने के विकल्प सीमित थे। एक और संदेश में राधिका ने कोच को लिखा “मुझे किसी भी तरह अक्टूबर-नवंबर में यहां से निकलना है। कम से कम 1-2 महीने के लिए बाहर जाना है। घरवाले ठीक हैं, लेकिन थोड़ा आजाद रहना चाहती हूं। साथ ही कुछ कोर्स करने की भी सोच रही हूं।”

हत्या के मामले में पिता हिरासत में

राधिका यादव की हत्या की जांच जारी है। पुलिस ने उनके पिता दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया को लेकर पिता-पुत्री में अक्सर विवाद होता था। ग्रामीणों की टिप्पणियां और ताने, खासकर रील्स और म्यूजिक वीडियो को लेकर, उनके पिता के लिए परेशानी का कारण बनते थे। दो साल पहले राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। जो अब सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि यह वीडियो भी हत्या की एक वजह हो सकता है। राधिका मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गांव की थीं और उनसे प्रेरित होकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पिता के बयान पर उठाए सवाल

राधिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका के सीने में चार गोलियां लगी थीं और सभी गोलियां शरीर से निकाली गई हैं। जबकि राधिका के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसने पीछे से राधिका पर गोली चलाई। इसमें तीन गोलियां उसकी कमर और पीठ पर लगीं। बताया गया था कि घटना के समय राधिका किचन में खाना बना रही थी। अब सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट राधिका यादव के पिता दीपक यादव के कबूलनामे से मेल नहीं खा रही है। पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है।

म्यूजिक वीडियो पर इनाम उल हक ने दी सफाई

राधिका यादव ने करीब डेढ़ साल पहले एक्टर और सिंगर इनाम उल हक के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था। इस वीडियो में दोनों के बीच एक काल्पनिक प्रेम कहानी को दर्शाया गया था। इस वीडियो के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसमें राधिका इनाम के साथ बाइक पर दिखती हैं। इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को राधिका की हत्या से जोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद एक्टर और सिंगर इनाम उल हक को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और सवालों का सामना करना पड़ा। इस पर इनाम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए स्पष्ट किया कि उन्होंने राधिका के साथ केवल एक प्रोफेशनल म्यूजिक वीडियो किया था और इस तरह की अफवाहों से वह हैरान हैं।

इनाम की सफाई- रिश्ता सिर्फ पेशेवर था

इनाम उल हक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका राधिका से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर राधिका की मां भी मौजूद थीं और उनके परिवार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा समर्थन दिया था। इनाम के अनुसार, राधिका ने खुद उन्हें बताया था कि उनके पिता को यह गाना पसंद आया। शूट के बाद वे सिर्फ एक-दो बार ही मिले और आखिरी बार तीन-चार महीने पहले इनाम ने राधिका को एक एड शूट के लिए मैसेज किया था। जिसका जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो के रिलीज होने के बाद राधिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खुद डिएक्टिवेट कर दिया था। इसका कारण उन्होंने अपनी व्यस्तता बताया था।

Hindi News / New Delhi / राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़, व्हाट्सएप चैट में पाबंदियों का जिक्र और आजादी का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो