scriptजिले के 177 गांवों को मिलेगा ईसरदा बांध का पानी | Patrika News
समाचार

जिले के 177 गांवों को मिलेगा ईसरदा बांध का पानी

सवाईमाधोपुर.सब कुछ ठीक रहा तो इस बार ईसरदा बांध में मानूसन का जल संग्रहण हो सकेगा। वर्तमान में ईसरदा बांध का 90 फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है। उधर, शनिवार को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने ईसरदा बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंताओं को समय पर कार्य पूरा […]

सवाई माधोपुरMay 04, 2025 / 11:12 am

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर.ईसरदा बांध निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत।

सवाईमाधोपुर.सब कुछ ठीक रहा तो इस बार ईसरदा बांध में मानूसन का जल संग्रहण हो सकेगा। वर्तमान में ईसरदा बांध का 90 फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है। उधर, शनिवार को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने ईसरदा बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंताओं को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बांध के पियर्स एवं गेटों का कार्य पूरा हो चुका है। डेम एवं कॉक्रीट स्पिलवे का कार्य 15 जून तक पूरा होने का प्रयास है। ईसरदा बांध से सवाई माधोपुर के 1 शहर तथा 177 गांवों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी।
फिल्टर प्लांट साइट के कार्यो का किया निरीक्षण
मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने ईसरदा बांध परियोजना के निर्माण कार्य, फिल्टर प्लांट साइट के कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं विभागीय अभियंताओं को कार्य प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भूमि आवंटन, पुनर्वास अवार्ड कार्य की पूर्णता को समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, रेलवे एवं वन विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर इनका शीघ्र समाधान करने को कहा।
दो चरणों में होगा बांध का निर्माण
ईसरदा बांध बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में ग्राम बनेठा के पास बनास नदी पर बनाया जा रहा है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में डैम का निर्माण पूर्ण भराव स्तर 262 आरएल मीटर (भराव क्षमता 10.77 टीएमसी) तक पूर्ण किया जाएगा। इसमें पानी का भंडारण 256 आरएल मीटर भराव क्षमता 3.24 टीएमसी है। दूसरे चरण में बांध में पूर्ण भराव क्षमता 262 आरएल मीटर तक पानी संग्रहित हो सकेगा।
6 शहरों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा
आगामी मानसून के दौरान बांध में जल संग्रहित किया जा सकेगा। इसके बाद दौसा के 1 हजार 79 ग्राम और 5 शहरों तथा सवाई माधोपुर के 1 शहर तथा 177 गांवों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी। यह परियोजना जल संकट समाधान के साथ बीसलपुर बांध के अधिशेष पानी और बनास नदी के बारिश के जल का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित करेगी। ईसरदा बांध से रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी.ईआरसीपी लिंक परियोजना) के तहत अन्य बांधों को पेयजल के लिए आपूर्ति हो सकेगी।
यह है बांध निर्माण कार्य की प्रगति
बांध निर्माण में ओवरफ्लों वाले भाग में स्पिलवेय ब्रिज में स्लैब निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। अभी तक 28 के विरुद्ध 28 स्लैब डाली जा चुकी है। साथ हीए 28 पीयर्स के विरुद्ध 28 पियर्स वांछित ऊंचाई तक पूर्ण किए जा चुके है। बांध में 84 गर्डर के विरुद्ध 84 गर्डर लॉन्च किए गए है। बांध में 28 ब्लॉक एप्रेन के विरुद्ध 23 ब्लॉक एप्रेन का निर्माण किया जा चुका है। बांध में 28 पावर पैक रूम के विरुद्ध 28 पावर पैक रूम और 28 रेडियल गेट के विरुद्ध 28 रेडियल गेट का निर्माण हो गया है। बांध में 56 हाइड्रोलिक सिलेंडर के विरुद्ध 56 हाइड्रोलिक सिलेंडर भी लगाए जा चुके हैं। मिट्टी के बांध का कार्य लगभग 82 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मुख्य बांध का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

Hindi News / News Bulletin / जिले के 177 गांवों को मिलेगा ईसरदा बांध का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो