बाड़मेर। भक्तिकाल के प्रमुख संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। जयंती पर सरदारपुरा रॉय कॉलोनी स्थित पीपाजी महाराज के मंदिर में कई आयोजन हुए। सबसे पहले मंदिर में सुबह सात बजे आरती के बाद बोलियों का आयोजन हुआ। समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ समाज के वरिष्ठजन एवं दानदाताओं का स्वागत एवं बहुमान किया गया।
बाड़मेर•Apr 12, 2025 / 08:53 pm•
ओमप्रकाश माली
Hindi News / Videos / News Bulletin / पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजे पीपाजी के जयकारे