बाड़मेर। भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व न्याति नोहरा में मुख्य अतिथि डॉ एसआर भंडारी और कैलाशचंद ने ध्वजारोहण किया। जैन श्री संघ एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभा यात्रा में भी लोगों का उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा का स्थान-स्थान पुष्पवर्षा के साथ स्वागत एवं प्रियस से आदर सत्कार किया गया।
बाड़मेर•Apr 10, 2025 / 08:04 pm•
ओमप्रकाश माली
Hindi News / Videos / News Bulletin / भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा