करेड़ा कस्बे में चार दिन पूर्व आनंद ज्वेलर्स के शटर को गैस कटर से काटकर साठ लाख मूल्य के सोने-चांदी के गहने चुराने के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि दुकान पर एक साल पूर्व आयकर विभाग ने रेड दी थी। ऐसे में यहां माल अधिक मिलने की सम्भावना पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
भीलवाड़ा•Apr 02, 2025 / 12:47 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / एक साल पहले ज्वेलर्स दुकान पर पड़ी आइटी की रेड, माल अधिक मिलने की संभावना पर की लूट की वारदात