बाड़मेर। शहर के एक दंपति ने अनूठे ही अंदाज में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मनाई। दंपती ने जयंती को कुछ अलग अंदाज में मनाने हुए शहर के राजकीय चिकित्सालय में देहदान की घोषणा की। महावीर नगर बाड़मेर निवासी 70 वर्षीय गोवर्धन राम चौहान व धर्मपत्नी अमिया देवी 69 वर्षी अमिया ने देहदान का संकल्प पत्र डॉ. दिनेश परमार आचार्य को सौंपा।
बाड़मेर•Apr 14, 2025 / 08:11 pm•
ओमप्रकाश माली
Hindi News / Videos / News Bulletin / अनूठे अंदाज में मनाई आंबेडकर जयंती, दंपती ने देहदान की घोषणा