भीलवाड़ा जिले के दौलतगढ़ में रविवार सुबह 8 बजे थे। चढ़ते सूरज की किरणों से ललाट पर श्रम बिंदू चमक रहे थे। अनेक हाथ गंदगी और कचरा ढो रहे थे। महिलाएं हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग। सभी मेहनतकश होकर श्रमदानी बने जा रहे थे। बिना थके चेहरों पर खिलती मुस्कान सेवाभावी सोच दर्शा रही थी। हंसी ठिठोली के बीच, देखते ही देखते धुंधली तस्वीर साफ होती नजर आई।
भीलवाड़ा•Apr 07, 2025 / 01:36 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / अमृत-जलम महाअभियान: दौलतगढ़ में चकाचक हुआ जय सागर तालाब