सीकर। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित महर्षि दधीचि पार्क में होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शेखावाटी की सुप्रसिद्ध टोली रंगीला सीकर द्वारा चंग बासुरी पर मारवाड़ी धमाल की प्रस्तुति के साथ फागोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी व शहरवासी शामिल हुए। कार्यक्रम देर रात तक चला।
सीकर•Mar 20, 2025 / 11:17 am•
पंकज पारमुवाल
Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / फागोत्सव में कलाकारों के साथ झूमें शहरवासी।