हमलावर की पत्नी से अवैध संबंध
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राकेश के आरोपी राजेन्द्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर रंजिश चल रही थी। पुलिस ने मृतक की जेब से शराब का पव्वा जब्त किया है।
रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
हनुमानगढ़. रेलवे पटरी पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड दो धोलीपाल ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई चमकौर सिंह (34) निवासी धौलीपाल शुक्रवार को खेत गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय रात्रि को करीब नौ बजे रेल पटरियां पार कर रहा था। इस दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट में आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पशु से टकराई बाइक, चालक की मौत
हनुमानगढ़. बाइक के आगे पशु आने से हुए हादसे में चालक की मौत हो गई। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार जगरूप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी डबलीबास चैना ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि उसका भाई दर्शन सिंह बुधवार रात्रि को बाइक पर घर जा रहा था। बावरियोंवाली ढाणी के पास मुख्य सडक़ पर बाइक के आगे अचानक निराश्रित पशु आ गया। इससे अनियंत्रित होकर बाइक सडक़ पर गिर गई। हादसे में दर्शन सिंह गंभीर घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया।