scriptअवैध संबंधों के चलते धारदार हथियारों से काट डाला युवक को, मौके पर मौत | Patrika News
समाचार

अवैध संबंधों के चलते धारदार हथियारों से काट डाला युवक को, मौके पर मौत

पुलिस जुटी मामले की पड़ताल में, करीब 14 जनों को पुलिस ने किया राउंडअप, वारदात को लेकर की जा रही पूछताछ, पुलिस जल्दी करेगी मामले का खुलासा

हनुमानगढ़Apr 14, 2025 / 11:18 am

adrish khan

Due to illegal relations, a young man was hacked with sharp weapons, died on the spot

Due to illegal relations, a young man was hacked with sharp weapons, died on the spot

हनुमानगढ़. पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। मुख्य आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों को हत्या की वजह बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 14 जनों को हिरासत में लिया है। जल्दी ही इस मामले का पुलिस खुलासा कर सकती है।
जानकारी के अनुसार राकेश जाट (31) पुत्र अमीचंद जाट निवासी चक 42 एनडीआर ढाणी, निकट देवनगर टोल नाका रविवार देर रात किसी कार्य के लिए ढाणी से बाहर निकला। पहले से घात लगाकर बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने जब तक राकेश को संभाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात ही 14 जनों को राउंडअप कर लिया। पुलिस ने सोमवार सुबह पीलीबंगा सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मामला दर्ज करने की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी। मृतक के परिजनों ने राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र नायक आदि पर राकेश की हत्या का आरोप लगाया है।

हमलावर की पत्नी से अवैध संबंध

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राकेश के आरोपी राजेन्द्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर रंजिश चल रही थी। पुलिस ने मृतक की जेब से शराब का पव्वा जब्त किया है।

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

हनुमानगढ़. रेलवे पटरी पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड दो धोलीपाल ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई चमकौर सिंह (34) निवासी धौलीपाल शुक्रवार को खेत गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय रात्रि को करीब नौ बजे रेल पटरियां पार कर रहा था। इस दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट में आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पशु से टकराई बाइक, चालक की मौत

हनुमानगढ़. बाइक के आगे पशु आने से हुए हादसे में चालक की मौत हो गई। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार जगरूप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी डबलीबास चैना ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि उसका भाई दर्शन सिंह बुधवार रात्रि को बाइक पर घर जा रहा था। बावरियोंवाली ढाणी के पास मुख्य सडक़ पर बाइक के आगे अचानक निराश्रित पशु आ गया। इससे अनियंत्रित होकर बाइक सडक़ पर गिर गई। हादसे में दर्शन सिंह गंभीर घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया।

Hindi News / News Bulletin / अवैध संबंधों के चलते धारदार हथियारों से काट डाला युवक को, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो