scriptखाद की जुगत में किसान कर रहे रतजगा, वेयर हाउस के बाहर ही सो रहे किसान | Patrika News
समाचार

खाद की जुगत में किसान कर रहे रतजगा, वेयर हाउस के बाहर ही सो रहे किसान

खरगोन. अन्न के भंडार भरने वाले किसान इन दिनों खाद को लेकर जूझ रहे हैं। यूरिया के लिए किसान इतने परेशान हैं कि रतजगा करना मजबूरी बन गया है। इसके बाद भी महज दो से तीन बोरी खाद नसीब हो रही है। उधर, प्रशासन अब भी खाद के पर्याप्त भंडारण के दावे कर रहा है। इन दांवों के बीच उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र के गोदाम पर हालात इसके ठीक विपरित है। यहां 100-200 किसान नहीं बल्कि रोजाना एक हजार से अधिक किसान खाद के लिए कतारों में लग रहे हैं। यह कतार एक, दो घंटे की नहीं बल्कि केंद्र खुलने के 12 से 15 घंटे पहले लग रही है।

खरगोनJul 03, 2025 / 11:59 am

Amit Bhatore

2 days ago

Hindi News / Videos / News Bulletin / खाद की जुगत में किसान कर रहे रतजगा, वेयर हाउस के बाहर ही सो रहे किसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.