scriptसमय पर काम पूरा नहीं होने पर जताई नाराजगी, 31 मई तक की दी मोहलत | https://www.patrika.com/news-bulletin/ajmer-station-will-be-improved-400-crore-rupees-will-be-spent-18778089 | Patrika News
समाचार

समय पर काम पूरा नहीं होने पर जताई नाराजगी, 31 मई तक की दी मोहलत

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत स्टेशन के तहत हो रहे काम के नियत समय में पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। संबंधित फर्म पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य नियत समय के अनुरूप एक माह पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है।

ब्यावरApr 21, 2025 / 09:53 pm

Bhagwat

beawar news

ब्यावर. रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते उतर प​श्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व अन्य अ​धिकारी।

निरीक्षण : उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने देखे हालात,पुराने भवन को लेकर मांगी रिपोर्ट, जर्जर भवन को करेंगे डिस्मेंटल

ब्यावर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत स्टेशन के तहत हो रहे काम के नियत समय में पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। संबंधित फर्म पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य नियत समय के अनुरूप एक माह पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने इस काम को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ब्यावर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। महाप्रबंधक स्टेशन के मुख्य गेट पर पहुंचे, जहां उन्हें बेतरतीब वाहन पार्किंग दिखाई देने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बरसों पुराने स्टेशन भवन का निरीक्षण किया। जर्जर भवन को डिसमेंटल करने व आरपीएफ थाना का नया भवन बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम राजू भूतडा, आरपीएफ कमांडेंट ज्योति किरण, एसएस अशोक कुमार आदरा आदि मौजूद रहे।गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर 15.55 करोड़ से पुनर्विकास कार्य मार्च में पूरा होना था, लेकिन नियत समय पर पूरा नहीं हो सका। इस कार्य को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। यात्रियों को सुविधाओं में वृद्धि करने के मकसद से ब्यावर रेलवे स्टेशन पर मुख्य भवन का विस्तार, द्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष, नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान समेत कई काम किए जा रहे हैं।
ट्रेनों का ठहराव

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ से ब्यावर जिला होने एवं बडा शहर होने के बावजूद कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने की समस्या रखी गई। उन्होंने राजस्व आय का आकलन कर ट्रेनों के ठहराव को लेकर निर्णय करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान भामाशाह की ओर से लगाए गए वाटर कूलर में बिजली सप्लाई सुचारु नहीं रखने की समस्या भी सामने आई।
मोबाइल डिस्पेंसरी सुविधा

स्टेशन पर डिस्पेंसरी की सुविधा है। यहां पर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या 30-35 ही सामने आई। ऐसे में यहां पर मोबाइल चिकित्सा सुविधा शुरू करने को लेकर संबंधित को कहा। हालांकि ब्यावर बडा रेलवे स्टेशन है एवं यहां से आस-पास के कई स्टेशन जुडे हैं। ऐसे में यहां पर चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है। इसके अलावा आरएमएस कार्यालय को लेकर भी रिपोर्ट ली।

शहीद ग्रेनेडियर भंवर काठात का स्मारक एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न

 समीपवर्ती ग्राम जैतपुरा में शहीद ग्रेनेडियर भंवर काठात का स्मारक एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद छावनी की 551 राकेट रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गौरव बिष्ट एवं पूर्व गृह मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत थे। अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजसमंद कर्नल कमलेंद्र सिंह भाटी ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थान चीता मेहरात (काठात) महासभा अध्यक्ष रमेश काठात एवं प्रो. जलालुद्दीन काठात थे। उन्होंने शहीद भंवर काठात की जीवनी व शहादत पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने शहीद वीरांगना शायरी बेगम का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। मगरे के विभिन्न गांवों से आईं 21 शहीद वीरांगनाओं का भी शॉल व मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया। शहीद की यूनिट 6 ग्रेनेडियर से आई टुकड़ी ने सलामी दी। यूनिट के सेवानिवृत्त सैनिकों ने कैप्टन लियाकत खां झुंझुनूं के नेतृत्व में शहीद वीरांगना का सम्मान किया।
तहसीलदार हनुतसिह, बार थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह राव ने शहीद के पुत्र अमज़द काठात, फिरोज, समीर, बेटी रजिया का स्वागत किया। समारोह में आईपीएस डॉ. हवा सिंह घुमरिया अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने भी स्मारक पर शहीद को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैनिक कल्याण संगठन जसवंत सिंह भाटी, कर्नल सलीम काठात, मेजर कालू खां, कैप्टन लियाकत खां, गोपालसिंह कानुजा, वाजिद खां चीता, नायब तहसीलदार सुरेश गर्ग आदि ने विचार रखे। इस दौरान अजीत काठात, कैप्टन सुवा काठात, कैप्टन धर्मा, सूबेदार बिरदा खां, सायर खां, रोशन, मस्तान काठात आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
सहायक अभियंता कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

गर्मी के तेवर तीखे हो रहे है। जलापूर्ति बेपटरी हो रही है। शहर में पिछले पांच दिन से जलापूर्ति 72 घंटे के अंतराल से हो रही है। इस अंतराल में भी जल सप्लाई का सयम नियत नहीं है। इस कारण शहरवासियों की नल नहीं आने तक नजर नल पर टिकी रहती है। जल सप्लाई का अंतराल बढने से घरों के पंडेरे ही रीत गए। इस कारण यह संकट बढा। अब पिछले तीन दिन से शहर को नियमित 25 एमएलडी पानी मिल रहा है। आगामी दो दिन तक यह व्यवस्था बनी रही तो बुधवार से नियमित 48 घंटे के अंतराल से सप्लाई सुचारु हो सकेगी। शहर में अब भी कई क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति की अनियमितता बनी है। शहर में पिछले दिनों गडबडाई जलापूर्ति पटरी पर नहीं आ सकी है। अब भी कई जोन को जलापूर्ति की जाने का इंतजार है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो का कहना है कि सोमवार शाम तक 72 घंटे के अंतराल वाले अधिकांश जोन में सप्लाई कर दी है। कुछ जोन शेष रह गए है। इनकी जलापूर्ति मंगलवार को कर दी जाएगी। बुधवार से नियमित 48 घंटे से जलापूर्ति शुरु कर दी जाएगी।विरोध प्रदर्शन किया, नारेबाजी कर जताया आक्रोश
शहर के नवसृजित वार्ड संख्या 45 के क्षेत्रवासियों ने सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि गोविन्दपुरा, मोतीनगर, मुकेशनगर, जाना नगर के तीन से चार दिन में सप्लाई की जा रही है। पानी की सप्लाई भी बहुत कम समय के लिए हो रही है। जल सप्लाई का समय भी नियत नहीं है।इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। गणपति नगर निवासी रामेश्वरी देवी ने बताया कि पाइप लाइन डाली। वों भी सुचारु नहीं हो सकी है। लोगों को मजबूरी में टैंकर मंगवाना पड रहा है। जलापूर्ति का कोई नियत समय नहीं है।क्षतिग्रस्त पाइप लाइन भी बढा रही है संकट
शहर में कई क्षेत्रों में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है। इस कारण लीकेज के कारण दूषित पानी की सप्लाई की समस्या रहती है। कई क्षेत्रों में प्रेशर से पानी नहीं आता है। पेयजल की समस्या अब कई कॉलोनियों की आम समस्या बन गई है। हालात यह है कि लोग पीने के पानी को लेकर भी खासे परेशान हो रहे है। यही हालात रहे तो आने वाले समय में संकट गहराएगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / समय पर काम पूरा नहीं होने पर जताई नाराजगी, 31 मई तक की दी मोहलत

ट्रेंडिंग वीडियो