रंगपंचमी का त्योहार छिंदवाड़ा शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। पांच दिवसीय रंगोत्सव का समापन शहर भर में रंग-गुलाल की बौछारों के साथ हुआ। बुधवार की सुबह से ही बच्चों और युवाओं की टोलियां सडक़ों पर निकल पड़ी थी। त्योहार के कारण बाजार आधे खुले और आधे बंद रहे। शनिचरा, छोटी बाजार, बुधवारी, इतवारी, गोलगंज हर तरफ लोगों ने रंगों के त्योहार का पूरा आनंद लिया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। तीन मशीनों से करीब 10 टन गुलाल उड़ाया गया। पूरे समारोह के दौरान करीब 20 टैंकर पानी का इस्तेमाल किया गया। इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। पुष्पा-टू फेम के जूनियर कलाकार को देखने के लिए भी लोग उत्साहित दिखे।