सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बढ़ाने के लिए अपनी साझेदारी को किया मजबूत
इस साझेदारी के तहत कंपनी सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए देश भर में सोलर अडॉप्शन के लिए विभिन्न पहलों का लॉन्च करेगी।


जयपुर. ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखते हुए टी-20 प्रीमियर लीग के आगामी 18वें सीज़न के लिए भी टाइटल पार्टनर रहेगी। इस साझेदारी के तहत कंपनी सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए देश भर में सोलर अडॉप्शन के लिए विभिन्न पहलों का लॉन्च करेगी। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों संजू सैमसन, नितिश राणा एवं तुषार देशपांडे तथा राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेके लश मैकक्रम और ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम से प्रीति बजाज, नीलिमा बुर्रा, अमित शुक्ला एवं शिखा गुप्ता ने ल्यूमिनस के आधुनिक सोलर एवं एनर्जी समाधानों की नई रेंज का अनावरण किया। जो ऊर्जा के स्वच्छ विकल्पों के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के कंपनी के मिशन के अनुरूप हैं। ल्यूमिनस ने इन्वर्टर की नई स्लीक एवं आकर्षक डिज़ाइन रेंज- ईवीओ इन्वर्टर सीरीज़ और ज़ेलियो एस इन्वर्टर सीरीज़ के लॉन्च की योजना भी बनाई है। इसके अलावा कंपनी की प्रोडक्ट रेंज मेंं ईऑन टॉपकॉन सोलर पैनल, उद्योग जगत में बदलाव लाने वाली जैल बैटरी टेक्नालॉजी- एम्पबॉक्स रेंज भी शामिल है, इन सभी को भारत में मौसम की चरम परिस्थितियों में बेजोड़ दक्षता, स्थायित्व और परफोर्मेन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसके अलावा, ल्यूमिनस ने देश भर में रूफटॉप सोलर अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन का अनावरण भी किया और अपने आप को ‘भारत के सोलर एक्सपर्ट’ के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है। यह कैंपेन उपभोक्ताओं में सोलर एनर्जी को लेकर भरोसे की कमी, अधिक लागत और मुश्किलों जैसी धारणाओं को दूर करने में कारगर होगा। यह कैंपेन डिजिटल आउटरीच, ऑन-ग्राउण्ड एक्टिवेशन्स एवं मीडिया एंगेजमेन्ट के ज़रिए ल्यूमिनस के आधुनिक समाधानों को दर्शा कर उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जागरुक बनाएगा। भरोसे और विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए ल्यूमिनस ने सोलर अडॉप्शन को बढ़ाने और देश के प्रमुख सोलर एनर्जी प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। ल्यूमिनस में हम इस बदलाव को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि सोलर एनर्जी ही हमारा भविष्य है और हम आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं साझेदारियों के माध्यम से इस बदलाव को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी हमें क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के साथ जोड़ेगी और स्वच्छ ऊर्जा के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस साझेदारी के माध्यम से हम खेलों की क्षमता का उपयोग कर सोलर एनर्जी, इसके अडॉप्शन को बढ़ावा देना चाहते हैं, आने वाले समय में भी हम ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने वाले आधुनिक प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे।’
Hindi News / News Bulletin / सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बढ़ाने के लिए अपनी साझेदारी को किया मजबूत