scriptमोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर छिपाया छात्राओं के शौचालय में | Patrika News
समाचार

मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर छिपाया छात्राओं के शौचालय में

युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज, टाउन थाना पुलिस कर रही जांच, गांव फतेहगढ़ गोदाराबास की घटना, ग्रामीणों में रोष

हनुमानगढ़May 17, 2025 / 10:48 am

adrish khan

Turned on the camera of the mobile phone and hid it in the toilet of the girls

Turned on the camera of the mobile phone and hid it in the toilet of the girls

हनुमानगढ़. छात्राओं के शौचालय में रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा छिपाने का चिंताजनक व चिंतनीय मामला सामने आया है। एक छात्रा की सजगता से इस घिनौने कांड का खुलासा हो सका है। इस संबंध में टाउन थाने में एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार जागरूक नागरिक ने रिपोर्ट दी कि गांव फतेहगढ़ गोदाराबास में सांवरिया लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। लाइब्रेरी स्थित शौचालय में शनिवार दोपहर एक छात्रा गई। उसने वहां छिपाकर रखा गया एक मोबाइल फोन देखा जिसके कैमरे की रिकॉर्डिंग ऑन थी। इससे छात्रा घबरा गई। उसने बाहर आकर साथी छात्राओं तथा अन्य को जानकारी दी। इस दौरान पता लगा कि मोबाइल फोन बलजिन्द्र सिंह पुत्र जलजीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ गोदाराबास का है जो लाइब्रेरी में पढ़ता है। आरोपी युवक ने अपनी कारस्तानी सामने आने पर छात्रा से बदसुलूकी की। मामला बढ़ा तो कई ग्रामीण एकत्र हो गए। इसके बाद रविवार को कई ग्रामीण थाने पहुंचे तथा बलजिन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर परिवाद सौंपा। पुलिस ने आरोपों के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शौचालय में मोबाइल छिपाकर रखने से पहले भी किसी तरह की रिकॉर्डिंग करने आदि को लेकर पड़ताल की जा रही है। मोबाइल फोन में मौजूद रिकॉर्डिंग, डिलीट डेटा आदि की जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी कि आरोपी की असल मंशा क्या थी।

दो हादसों में महिला व युवक की मौत

हनुमानगढ़. जंक्शन थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामले दर्ज कराए गए। पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर रोड पर बुधवार रात सडक़ पर टहल रही महिलाओं को अज्ञात जीप चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई। उनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनमें से नीरू पत्नी जसविन्द्रपाल सिंह निवासी 16 एसटीजी डबलीवास चुगता हाल खुंजा जंक्शन की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस संबंध में अज्ञात थार जीप चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया गया है। दूसरे हादसे में रोडांवाली के पास जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संबंध में श्योपतराम ने जीप चालक पर मामला दर्ज कराया। जंक्शन थाने के एसआई निकूराम ने शुक्रवार को युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / News Bulletin / मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर छिपाया छात्राओं के शौचालय में

ट्रेंडिंग वीडियो