script#One Nation one election : खंडवा में 1016 युवाओं ने 2-2 मिनट के वीडियो में पोर्टल पर अपलोड की अपनी राय, प्रदेश में मंडला पहले और दूसरे नंबर पर खंडवा | Youth Parliament: 1016 youths of Khandwa uploaded on One Nation One Election Portal, Mandla is first in the state and Khandwa is second | Patrika News
समाचार

#One Nation one election : खंडवा में 1016 युवाओं ने 2-2 मिनट के वीडियो में पोर्टल पर अपलोड की अपनी राय, प्रदेश में मंडला पहले और दूसरे नंबर पर खंडवा

देश में वन नेशन वन चुनाव के लिए युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं की हिस्सेदारी के लिए पोर्टल पर प्रदेश स्तर पर खंडवा के एक हजार 16 युवाओं ने दो मिनट का वीडियो अपलोड कर पंजीयन कराने में दूसरे नंबर है। मंडला 1403 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर पहले नंबर पर है। एसएन कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम 21 और 22 को होगा। प्रदेश स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 26 मार्च को है। इसमें शामिल होने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी 10 एक्सीलेंस युवाओं का चयन करेंगी।

खंडवाMar 21, 2025 / 12:24 pm

Rajesh Patel

One Nation one election

वन नेशन, वन इलेक्शन

केंद्र शासन की ओर से वन नेशन वन चुनाव के तहत ग्राउंड स्तर पर युवाओं का विचार जानने के लिए कॉलेजों में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खंडवा में बुरहानपुर के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। वन नेशन वन चुनाव की थीम पर 1016 युवाओं पोर्टल पर वीडियो अपलोड किया है। एसएन कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम 21 मार्च को शुरू होकर 22 को खत्म होगा।
मंडला में 1403, खंडवा में 1016 युवाओं का पंजीयन

देश में वन नेशन वन चुनाव के लिए युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं की हिस्सेदारी के लिए पोर्टल पर प्रदेश स्तर पर खंडवा के एक हजार 16 युवाओं ने दो मिनट का वीडियो अपलोड कर पंजीयन कराने में दूसरे नंबर है। मंडला 1403 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर पहले नंबर पर है। एसएन कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम 21 और 22 को होगा। प्रदेश स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 26 मार्च को है। इसमें शामिल होने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी 10 एक्सीलेंस युवाओं का चयन करेंगी।
युवाओं के विचार देश स्तर पर रखे जाएंगे

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह ने बताया कि वन नेशन वन चुनाव के लिए खंडवा और बुरहानपुर में 1016 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें खंडवा के 825 और 191 बुरहानपुर के शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने युवा संसद कार्यक्रम के लिए 150 युवाओं का चयन किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासन वन नेशन वन चुनाव के लिए ग्राउंड स्तर पर युवाओं का विचार जानना चाहती है। युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से अंचल के युवाओं का विचार दिल्ली तक पहुंचेगा।
कॉलेज में दो दिवसीय युवा संसद कार्यक्रम शुरू

कॉलेज में दो दिन तक युवा संसद कार्यक्रम चलेगा। चयनित प्रत्येक युवा को तीन मिनट तक विचार रखने का मौका मिलेगा। लाइव कार्यक्रम की वीडियो, फोटो के साथ ही वेब कास्टिंग होगी। पांच सदस्यीय कमेटी दस युवाओं का चयन प्रदेश स्तर के कार्यक्रम के लिए करेंगे। इसके अलावा तीन युवा वेटिंग में रखे जाएंगे। खंडवा के छह और बुरहानपुर के चार युवाओं को मौका मिलेगा। युवा संसद कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा।

Hindi News / News Bulletin / #One Nation one election : खंडवा में 1016 युवाओं ने 2-2 मिनट के वीडियो में पोर्टल पर अपलोड की अपनी राय, प्रदेश में मंडला पहले और दूसरे नंबर पर खंडवा

ट्रेंडिंग वीडियो