scriptCG Weather Update: बदली होने से आज भी गर्मी से राहत, बूंदाबांदी की है संभावना | CG Weather Update: cloudy weather, relief heat today | Patrika News
newsupdate

CG Weather Update: बदली होने से आज भी गर्मी से राहत, बूंदाबांदी की है संभावना

CG Weather Update: भिलाई प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

भिलाईApr 04, 2025 / 12:53 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: बदली होने से आज भी गर्मी से राहत, बूंदाबांदी की है संभावना
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के भिलाई प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। गुरुवार को दुर्ग जिला भी इसमें शामिल रहा और दिनभर बदली छाई रही।
यह भी पढ़ें

CG Weather Photos: राजधानी में दोपहर बाद झमाझम बारिश ने बदला मौसम, देखें मन को गुदगुदा देने वाली तस्वीर

CG Weather Update: दो डिग्री गिरा दिन का पारा

बादलों से दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 34.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बदली ने मौसम को सुहाना कर दिया। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी आई और पारा औसत से 3.5 डिग्री की गिरावट के बाद 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा है कि, शुक्रवार को भी दिन में बदली रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। फिलहाल, वर्षा क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग रहने की संभावना है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

Hindi News / newsupdate / CG Weather Update: बदली होने से आज भी गर्मी से राहत, बूंदाबांदी की है संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो