Ganesh Jhaki 2024: गणेश विसर्जन झांकी की तैयारी शुरू, अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार, देखें तस्वीरें…
Ganesh Jhaki 2024: राजनांदगांव की झांकियां देशभर में प्रसिद्ध हैं। इस साल भी यहां की झांकियों को देखने के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचेंगे।
Ganesh Jhaki 2024:राजनांदगांव की झांकियां देशभर में प्रसिद्ध हैं। इस साल भी यहां की झांकियों को देखने के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचेंगे।
2/6
इस साल करीब 35 समितियों ने अलग-अलग प्रसंगों से सुसज्जित झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों से निकालीं। यह सिलसिला शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जारी रहा।
3/6
गणेशोत्सव के मौके पर निकाली गई झाकियों को देखने के लिए इस साल भी करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुट सकती है इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है।
4/6
समुद्र मंथन, गौरा गौरी, बाली-सुग्रीव युद्ध, लंका दहन, भगवान शिव की आराधना करते रावण, राम नाम जपते हनुमान, तिरंगा मंडल में पाताल भैरवी माता मंदिर पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।
5/6
होलिका दहन थीम पर भी झांकी का निर्माण किया जा रहा है। कलाकार झांकी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।
6/6
Ganesh Jhaki 2024:इस बार गोल बाजार की झांकी में बाबा महाकाल के दर्शन हुए। श्री राम मंडल गणेश उत्सव समिति गौरी नगर ने झांकी में रामेश्वरम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक पर आधारित थीम रखा।