scriptपुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 2 गिरफ्तार | Encounter between police and tyre thief gang, one injured, 2 arrested | Patrika News
नोएडा

पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 2 गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस दौरान एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

नोएडाMar 21, 2025 / 08:45 am

Aman Pandey

UP Encounter Guidelines

UP Encounter Guidelines

थाना सेक्टर 39 पुलिस 20-21 मार्च की रात को शशि चौक कट, दादरी रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बॉटेनिकल अंडरपास की तरफ से सफेद रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय यूटर्न लेकर भागने की कोशिश की।

बदमाश के पैर में लगी गोली

जब पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने सेक्टर 42 के जंगल की ओर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल, निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के रूप में हुई।

बदमाशों के पास से हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और मौके से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, सफेद रंग की क्रेटा कार और चोरी किए गए चार टायर बरामद किए। इसके अलावा, कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान मोहम्मद वाकिर उर्फ समीर (निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद) और अब्दुल गनी उर्फ राजू (निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर स्टेशन पर महिला का हंगामा, RPF की महिला दरोगा से भिड़ी…बिल्ला नोची

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अब्दुल गनी और वाकिर के खिलाफ मुंबई समेत अन्य राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल पर थाना मोदीनगर और कौशांबी में टायर चोरी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। वह आर्म्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तार हो चुका है। थाना सेक्टर 39 में भी उस पर मामला दर्ज है।

पुलिस बदमाशों के नेटवर्क की जांच शुरू की

वहीं मोहम्मद वाकिर उर्फ समीर और अब्दुल गनी उर्फ राजू पर थाना सेक्टर 39, में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गैंग टायर चोरी की घटनाओं में सक्रिय था और इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने बदमाशों के अन्य साथियों और इनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Noida / पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो